कांप गया नक्सल संगठन...पुलिस के पास पहुंचे 16 नक्सली, फिर कर दिया सरेंडर

छत्तीसगढ़ में नक्सल संगठन को बड़ा झटका फिर से लगा है. यहां दो हार्डकोर सहित कुल 16 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. एक महिला और पुरुष पर 8 -8 लाख रुपये क

Jun 2, 2025 - 09:57
Jun 2, 2025 - 09:57
 0
कांप गया नक्सल संगठन...पुलिस के पास पहुंचे 16 नक्सली, फिर कर दिया सरेंडर
यह समाचार सुनें
0:00
छत्तीसगढ़ में नक्सल संगठन को बड़ा झटका फिर से लगा है. यहां दो हार्डकोर सहित कुल 16 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. एक महिला और पुरुष पर 8 -8 लाख रुपये का इनाम घोषित है. कुल 25 लाख रुपये के हैं इनामी छ्त्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है. इस बीच नक्सल संगठन पूरी तरह से घबरा गया है. नक्सली एनकाउंटर में ढेर हो रहे हैं, इस बीच सरेंडर का भी सिलसिला चल रहा है. सोमवार को सुकमा जिले में पुलिस और सीआरपीएफ के अफसरों के सामने 16 नक्सलियों ने एक साथ सरेंडर कर दिया. इनमें से एक महिला और एक पुरुष पर 8-8 लाख रुपये का इनाम है. जबकि बाकी अन्य पर अलग-अलग राशि घोषित है. यानि आज कुल 25 लाख रुपये के इनामी नक्सलियों ने सरेंडर किया है. SP ने दी ये जानकारी सुकमा जिले के SP किरण चव्हाण ने बताया कि एक महिला समेत सभी 16 नक्सलियों ने नक्सलियों ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. चव्हाण ने बताया कि नक्सली राज्य सरकार की 'नियद नेल्लनार' (आपका अच्छा गांव) योजना से भी प्रभावित हैं. इस योजना का उद्देश्य दूरदराज के गांवों में विकास कार्यों को सुविधाजनक बनाना है. अधिकारी ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वालों में नक्सलियों की केंद्रीय क्षेत्रीय समिति (सीआरसी) कंपनी नंबर दो की सदस्य रीता उर्फ डोडी सुक्की (36) और नक्सलियों की पीएलजीए बटालियन नंबर एक के एक पार्टी सदस्य राहुल पुनेम पर 8-8 लाख रुपए का इनाम घोषित था. उन्होंने बताया कि इसके अलावा लेकम लखमा पर तीन लाख रुपये और तीन अन्य नक्सलियों पर दो-दो लाख रुपए इनाम था.अधिकारी ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में से नौ केरलापेंदा ग्राम पंचायत के हैं. उनके आत्मसमर्पण के बाद, यह ग्राम पंचायत नक्सल मुक्त हो गई है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com