अधिकारी की मनमानी : रायपुर जिले के ADEO स्तर के अधिकारी जो कलेक्टर को बताते हैं अपने उत्तर प्रदेश तरफ के रिश्तेदार...पढ़ें पूरी खबर

रायपुर जिले मे एक ADEO स्तर का अधिकरी जो कलेक्टर को अपना UP तरफ का रिश्तेदार बताता है उसमे पिछले दो साल सें रायपुर शहर का मुख्य एरिया ले रखा है और उसक

May 31, 2025 - 21:42
May 31, 2025 - 21:42
 0
अधिकारी की मनमानी : रायपुर जिले के ADEO स्तर के अधिकारी जो कलेक्टर को बताते हैं अपने उत्तर प्रदेश तरफ के रिश्तेदार...पढ़ें पूरी खबर
यह समाचार सुनें
0:00
रायपुर जिले मे एक ADEO स्तर का अधिकरी जो कलेक्टर को अपना UP तरफ का रिश्तेदार बताता है उसमे पिछले दो साल सें रायपुर शहर का मुख्य एरिया ले रखा है और उसके क्षेत्र के बारो मे लगातार बाहर की शराब खुलेआम बिक रही है इसमें हिस्सा दरोगा सें लेकर मुखयालय के पावरफुल अधिकारी का भी है ऐसा सूत्रों से पता चला है रोजाना मिलावट और ओवर रेट का हिसाब किताब अलग है यहां अधिकारी के कान मे जू नहीं रेगति फर्क पड़ेगा भी क्यों प्रीपेड सर्विस के सहारे ही जिला मिला है छवि बनाने बिगाड़ने के खेल मे माहिर मुख्यालय का वह अधिकारी फिलहाल परेशान है तेज तर्रार सचिव ने आखिर लम्बी क्लास जो ली मुकेश बंसल के आबकारी सचिव बनते ही हौंसले पस्त है उस अधिकारी के प्रीपेड जिला अधिकारियों को बीपी भी बढ़ा हुआ है इसलिए अब लगातार मजबूरी मे कार्यवाही करनी पड़ रही है पिछले एक साल मे शांत चल रहे कमिश्नर श्याम धावडे की घुड़की सें सब परेशान है सुबह सें हर दिन श्याम धावडे फ़ोन मे हर जिला अधिकारी सें कामकाज की समीक्षा कर रहे जिससे रायपुर दुर्ग राजनांदागांव बिलासपुर रायगढ़ जैसे बड़े जिलों मे बैठे जूनियर अनुभवहीन अधिकारियों को दिन मे सीतारे नजर आ रहे नौकरी करना क्या होता है अब पता चल रहा है प्रीपेड व्यवस्था भी अब काम नहीं कर रही आबकरी विभाग मे वास्तव मे ऐसा रहा जैसा मुकेश बंसल के आने के बाद से माहौल है तो वास्तव मे असली सुशाशन तो यही आया है लगेगा देखते है श्याम धावडे जी की ये एनर्जी कब तक काम करती है
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com