अतिशेष शिक्षकों की पदस्थापना हेतु काउसिलिंग 02 जून को

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय नवा रायपुर से जारी निर्देशां के परिपालन में अतिशेष की श्रेणी में आए शिक्षकों की पदस्थापना काउसिलिंग के माध्य

May 30, 2025 - 08:21
May 30, 2025 - 08:21
 0
अतिशेष शिक्षकों की पदस्थापना हेतु काउसिलिंग 02 जून को
यह समाचार सुनें
0:00
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय नवा रायपुर से जारी निर्देशां के परिपालन में अतिशेष की श्रेणी में आए शिक्षकों की पदस्थापना काउसिलिंग के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए जिले में 02 जून को प्रातः 09 बजे से शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहरदेव कांकेर में काउसिलिंग आयोजित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि संबंधित अतिशेष शिक्षक काउसिलिंग में अपनी उपस्थिति नहीं देंगे, उनकी पदस्थापना रिक्त पद अनुसार किया जाएगा।
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com