वैज्ञानिकों का किसानों से संवाद! शिवराज सिंह ने बताया क्यों खास है ये अभियान

यह अभियान 29 मई से 12 जून, 2025 तक 700 से अधिक जिलों में आयोजित किया जाएगा. इस अभियान में 731 केवीके, 113 आईसीएआर संस्थान, राज्य स्तरीय विभाग तथा कृषि

May 28, 2025 - 09:43
May 28, 2025 - 09:43
 0
वैज्ञानिकों का किसानों से संवाद! शिवराज सिंह ने बताया क्यों खास है ये अभियान
यह समाचार सुनें
0:00
यह अभियान 29 मई से 12 जून, 2025 तक 700 से अधिक जिलों में आयोजित किया जाएगा. इस अभियान में 731 केवीके, 113 आईसीएआर संस्थान, राज्य स्तरीय विभाग तथा कृषि, बागवानी, पशुपालन, मत्स्य पालन के अधिकारी तथा नवोन्मेषी किसान शामिल होंगे केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ओडिशा के पुरी से ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान' का शुभारंभ करेंगे. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "लैब टू लैंड जोड़ने का विकसित कृषि संकल्प अभियान 29 मई से शुरू हो रहा है. हमारे 16 हजार वैज्ञानिकों की टीमें गांव-गांव जाएंगी और किसानों से संवाद करेगी. हम अलग-अलग प्रांतों में अलग-अलग फसलों पर काम कर रहे हैं, किसानों के बीच जाकर उनकी समस्याएं समझने और उनके समाधान की कोशिश लगातार जारी है." कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) द्वारा शुरू की गई यह ऐतिहासिक पहल, वैज्ञानिक नवाचार और जमीनी स्तर पर भागीदारी के माध्यम से भारतीय कृषि को बदलने तथा देश के खाद्य भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में एक ठोस कदम है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com