MP-छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान से तबाही! कई जगह गिरे पेड़, गुना में कश्मीर जैसा नजारा... सड़क से खेत तक बिछ गई सफेद चादर
<p id="tw-target-text" dir="ltr" aria-label="Translated text: hailstorm" data-placeholder="Translation" data-ved="2ahUKEwjai5zj8LqNAxX9VmwGHT71F98Q3ew

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में इन दिनों बेमौसम बारिश हो रही है. साथ ही तेज आंधी और ओले गिर रहे हैं, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है तो कई जगहों पर पेड़ गिरने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई है. हालांकि मध्य प्रदेश के गुना में कश्मीर जैसा नजारा देखने को मिला. यहां शुक्रवार की शाम को जमकर ओलावृष्टि हुई, जिससे सड़क से लेकर खेत, खलिहान और आंगन में भी सफेद चादर बिछ गया.