MP-छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान से तबाही! कई जगह गिरे पेड़, गुना में कश्मीर जैसा नजारा... सड़क से खेत तक बिछ गई सफेद चादर

<p id="tw-target-text" dir="ltr" aria-label="Translated text: hailstorm" data-placeholder="Translation" data-ved="2ahUKEwjai5zj8LqNAxX9VmwGHT71F98Q3ew

May 24, 2025 - 01:43
May 24, 2025 - 01:43
 0
MP-छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान से तबाही! कई जगह गिरे पेड़, गुना में कश्मीर जैसा नजारा... सड़क से खेत तक बिछ गई सफेद चादर
यह समाचार सुनें
0:00

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में इन दिनों बेमौसम बारिश हो रही है. साथ ही तेज आंधी और ओले गिर रहे हैं, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है तो कई जगहों पर पेड़ गिरने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई है. हालांकि मध्य प्रदेश के गुना में कश्मीर जैसा नजारा देखने को मिला. यहां शुक्रवार की शाम को जमकर ओलावृष्टि हुई, जिससे सड़क से लेकर खेत, खलिहान और आंगन में भी सफेद चादर बिछ गया.

शिवपुरी में आंधी-तूफान से तबाही

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को आंधी का ताड़व देखने को मिला. दरअसल, शिवपुरी में आंधी-तूफान का कहर देखने को मिला. यहां बदरवास के ग्राम बक्सपुर में आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि हुई, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बता दें कि इस तूफान की वजह से कई पेड़ धराशाई हो गए तो कई कई कच्चे मकान की छत उड़ गई, जिसके चलते परिवार खुले आसमान के नीचे जिंदगी बिताने को मजबूर हो रहे हैं.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com