डेढ़ करोड़ का ईनामी नक्सली बसवराजू उर्फ जगन्ना पुलिस मुठभेड़ में ढेर, सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता - विष्णुदेव साय

नक्सली माओवादी बड़ी संख्या में कर रहे आत्मसमर्पण - विजय शर्मा [video width="848" height="478" mp4="https://bhaskardoot.com/wp-content/uploads/2025/05

May 22, 2025 - 08:52
May 22, 2025 - 09:02
 0
डेढ़ करोड़ का ईनामी नक्सली बसवराजू उर्फ जगन्ना पुलिस मुठभेड़ में ढेर, सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता - विष्णुदेव साय
यह समाचार सुनें
0:00
नक्सली माओवादी बड़ी संख्या में कर रहे आत्मसमर्पण - विजय शर्मा [video width="848" height="478" mp4="https://bhaskardoot.com/wp-content/uploads/2025/05/VID-20250522-WA0022.mp4"][/video] रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में नारायणपुर जिले के अबुझमाढ़ क्षेत्र में नक्सली मुठभेड़ के दौरान छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस मुठभेड़ में डेढ़ करोड़ का ईनामी नक्सली बसवराजू उर्फ जगन्ना जो माओवादी नेताओं में नंबर एक था, मारा गया। इस सफलता के लिए मैं पुलिस फोर्स को दिल से बधाई देता हूं। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं प्रधानमंत्री नक्सलवाद को खत्म करने के लिए लगातार प्रयत्नशील है। मार्च 26 तक संपूर्ण देश से माओवादी हिंसा से देश को मुक्त करने के लक्ष्य को छत्तीसगढ़ पुलिस त्वरित गति से खत्म करने में लगी हुई है। उक्त बातें सर्किट हाऊस के कन्वेन्शन हॉल में छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पत्रकारवार्ता में दी। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि देश के यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह बस्तर में नक्सल प्रभाव को खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।वे समय समय पर छत्तीसगढ़ आकर बस्तर का दौरा भी करते हैं,जवानों का हौसला आफजाई भी करते है जिसका परिणाम है कि सुरक्षा बलों बुधवार को इतनी बड़ी सफलता हासिल हुई। निर्दोष आदिवासीयों की हत्या कर रहे माओवादी पत्रकारवार्ता में गृहमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि बस्तर को नक्सली हिंसा से मुक्त कराने के लिए सरकार ने वहां पर हाल ही में पंडुम एवं बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया जिसमें वहां स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। माओवादी निर्दाेष आदिवासियों की हत्या कर रहें हैं। सरकार नक्सलवाद को खत्म करने लिए कृतसंकल्पित है। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार एक सफल रणनीति की तहत काम कर रही है,,हमारी सरकार चाहती है कि हर लोग इंद्रावती नदी के तट पर सुकून से बैठ सके बस्तर का अधिक से अधिक विकास हो। पत्रकारवार्ता में डीजीपी अरूण देव गौतम, मुख्यमंत्री के सचिव सुबोध सिंह, आईजी बस्तर विवेकानंद सिन्हा, आईजी बस्तर पी.सुंदराज, सीआरपीएफ के आईजी एसपी नारायणपुर, जनसंपर्क आयुक्त रवि मित्तल एवं मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे। 0
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com