सरकारी डिफेंस कंपनी ने कमाया 2,127 करोड़ का मुनाफा, डिविडेंड का किया ऐलान, कब है रिकॉर्ड डेट

देश की प्रमुख सरकारी डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में मजबूत कमाई दर्ज की है. जनवरी से मार्च तिम

May 19, 2025 - 10:14
May 19, 2025 - 10:14
 0
सरकारी डिफेंस कंपनी ने कमाया 2,127 करोड़ का मुनाफा, डिविडेंड का किया ऐलान, कब है रिकॉर्ड डेट
यह समाचार सुनें
0:00
देश की प्रमुख सरकारी डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में मजबूत कमाई दर्ज की है. जनवरी से मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 18.4% बढ़कर 2,127 करोड़ रुपये पहुंच गया है. पिछले साल इसी तिमाही में यह लाभ 1,797 करोड़ रुपये था. कंपनी के नतीजे मार्केट की उम्मीद से बेहतर रहे हैं, क्योंकि ब्लूमबर्ग का अनुमान 1,752 करोड़ रुपये का था. सिर्फ तिमाही ही नहीं, पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में भी BEL ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. पूरे साल का शुद्ध लाभ 34% की बढ़त के साथ 5,321 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यानी FY24 में यह 3,984 करोड़ रुपये था. BEL एक ‘नवरत्न’ कंपनी है और डिफेंस सेक्टर में भारत सरकार की बड़ी हिस्सेदारी वाली संस्था है. तिमाही के दौरान कंपनी की ऑपरेटिंग कमाई यानी EBITDA भी 23% बढ़कर 2,815.5 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल यही आंकड़ा 2,287.5 करोड़ रुपये था. EBITDA मार्जिन में भी सुधार हुआ है जो 30.8% पर पहुंच गया, जबकि एक साल पहले यह 26.7% था. जनवरी-मार्च तिमाही में BEL की कुल आय 6.8% बढ़कर 9,149 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल यह 8,564 करोड़ रुपये थी. कंपनी की ऑर्डर बुक यानी लंबित ऑर्डरों की कुल कीमत मार्च 2025 के अंत तक 71,650 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जो भविष्य के लिए मजबूत ग्रोथ का संकेत है.

डिविडेंड और शेयर प्रदर्शन

कंपनी ने FY25 के लिए 0.90 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है, जिसे अगले AGM में शेयरधारकों की मंज़ूरी मिलने के बाद दिया जाएगा. डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट और भुगतान की तारीख बाद में घोषित की जाएगी. स्टॉक मार्केट में BEL का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है. कंपनी के शेयर 0.1% की हल्की गिरावट के साथ 363.55 रुपये पर बंद हुए, जबकि सेंसेक्स में 0.33% की गिरावट दर्ज की गई. बीते 12 महीनों में BEL के शेयरों में 32% की बढ़ोतरी हुई है और साल 2025 की शुरुआत से अब तक यह 23% ऊपर जा चुके हैं. ब्लूमबर्ग के डेटा के अनुसार, BEL को ट्रैक कर रहे 28 एनालिस्ट्स में से 24 ने इस स्टॉक को ‘बाय’ की रेटिंग दी है. वहीं, 2 ने ‘होल्ड’ और 2 ने ‘सेल’ की सलाह दी है. हालांकि, मौजूदा भाव को देखते हुए औसत 12 महीने का टारगेट प्राइस 342 रुपये है, जो 6% की संभावित गिरावट दिखाता है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com