पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए मिरानिया के परिजनों से मिले पायलट, सरकार से की ये मांग

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए छत्तीसगढ़ के रायपुर के दिनेश मिरानिया के परिजनों से प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस

May 18, 2025 - 23:26
May 18, 2025 - 23:26
 0
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए मिरानिया के परिजनों से मिले पायलट, सरकार से की ये मांग
यह समाचार सुनें
0:00
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए छत्तीसगढ़ के रायपुर के दिनेश मिरानिया के परिजनों से प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पायलट ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की विपक्षी पार्टी की मांग को दोहराया और कहा कि इससे पूरी दुनिया में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में एकजुटता का संदेश जाएगा. उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और ‘‘संघर्ष विराम'' की घोषणा के बारे में तथ्यों पर सरकार से ‘‘स्पष्टीकरण'' की भी मांग की. पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों में से एक रायपुर के व्यवसायी दिनेश मिरानिया के परिवार से मिलने के बाद पायलट पत्रकारों से बात कर रहे थे. ‘सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि...' मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हालांकि ‘‘युद्ध विराम'' की घोषणा की गई है, लेकिन सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या उसे आश्वासन दिया गया है कि पाकिस्तान भविष्य में कोई दुस्साहस नहीं करेगा. सरकार से की ये मांग पायलट ने कहा कि यदि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाता है तो आतंकवाद और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ एकजुट आवाज उठाई जाएगी, जिससे दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ भारत की एकता का संदेश जाएगा.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com