कई महीनों से NH का निर्माण कार्य अधूरा, एक ही बारिश में खुली पोल! सड़क से गुजरना हुआ दूभर

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर-पेंड्रा मार्ग (Bilaspur Pendra Road) पर निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) एक बार फिर अव्यवस्थित निर्माण कार्य के

May 17, 2025 - 22:29
May 17, 2025 - 22:29
 0
कई महीनों से NH का निर्माण कार्य अधूरा, एक ही बारिश में खुली पोल! सड़क से गुजरना हुआ दूभर
यह समाचार सुनें
0:00
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर-पेंड्रा मार्ग (Bilaspur Pendra Road) पर निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) एक बार फिर अव्यवस्थित निर्माण कार्य के चलते चर्चा में है. शुक्रवार को हुई कुछ घंटों की बारिश ने निर्माण एजेंसी की तैयारियों की पोल खोल दी है. केदा और छतौना के बीच बने अस्थायी सड़क और पुलियाओं पर जलभराव और कीचड़ के चलते यातायात पूरी तरह ठप हो गया है. कई महीनों से जारी कार्य अपने अंजाम तक आज भी नहीं पहुंच पाया है.

सड़क के बीच में फंसी बड़ी गाड़ियां

बारिश के बाद निर्माण स्थल की हालत इतनी खराब हो गई है कि बड़े-बड़े मालवाहक ट्रक और यात्री बसें वहीं फंस गईं. स्थिति यह हो गई कि बसों की आवाजाही तक रुक गई और घंटों तक यात्रियों को वहीं फंसे रहना पड़ा. कुछ यात्रियों को बस से उतरकर कीचड़ और पानी से भरे रास्तों से पैदल निकलना पड़ा.

सड़क के बीच में जलभराव

इस मार्ग पर आसपास के गांवों जैसे केदा, छतौना, गोढ़ी, अमदरहा आदि के लोगों का रोज आना-जाना होता है. लेकिन, हर बारिश के साथ यहां कीचड़, जलभराव और जाम से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com