सुप्रीम कोर्ट के अगले CJI बीआर गवई के पिता थे कद्दावर नेता, बिहार सहित 3 राज्यों में रहे गवर्नर
<p id="main-heading-article" class="native_story_title">जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई कल यानी 14 मई को भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) के रूप में शप

जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई कल यानी 14 मई को भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) के रूप में शपथ लेंगे. मौजूदा सीजेआई संजीव खन्ना 13 मई को रिटायर हो रहे हैं. जस्टिस बीआर गवई का कार्यकाल छह महीने से कुछ अधिक का होगा. 24 नवंबर, 1960 को अमरावती में जन्मे जस्टिस गवई 16 मार्च 1985 को बार में शामिल हुए थे. उन्हें 24 मई, 2019 को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया था और वह 23 नवंबर, 2025 को रिटायर होंगे.