कर्मचारियों की आंखों में मिर्च पाउडर फेंककर 6 अपचारी बालक हुए फरार, मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक बड़ी खबर है. यहां जिला बाल संप्रेक्षण गृह से 6 अपचारी बालक फरार हो गए हैं. इसके बाद अमले में हड़कंप मच गया है. ये घटना शन

May 11, 2025 - 00:37
May 11, 2025 - 00:37
 0
कर्मचारियों की आंखों में मिर्च पाउडर फेंककर 6 अपचारी बालक हुए फरार, मचा हड़कंप
यह समाचार सुनें
0:00
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक बड़ी खबर है. यहां जिला बाल संप्रेक्षण गृह से 6 अपचारी बालक फरार हो गए हैं. इसके बाद अमले में हड़कंप मच गया है. ये घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है. पुलिस इन फरार अपचारी बालकों की तलाश कर रही है. मामला जिले के गांधीनगर थाना इलाके का है.

मुख्य गेट से फरार हो गए

दरअसल यहां के बाल संप्रेक्षण गृह अपचारी बालकों को रखा गया है. यहां के 6 अपचारी बालकों ने फरार होने का एक साथ प्लान बनाया. फिर शनिवार की शाम को इन सभी ने यहां मौजूद कर्मचारियों की आंखों में मिर्च पाउडर फेंका और मुख्य गेट से ही ये फरार हो गए. इसके बाद यहां हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फरार हुए अपचारी बालकों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. इस घटना के बाद बाल संप्रेषण गृह कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बता दें कि इससे पहले भी यहां से अपचारी बालकों के फरार होने की घटना हुई थी, दोबारा हुई इस घटना ने यहां हो रही लापरवाही का एक बार फिर से भंडा फोड़ दिया है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com