छत्तीसगढ़ जनमन समाधान शिविरों में किया जा रहा वितरण

जनसंपर्क विभाग की मासिक पत्रिका ‘छत्तीसगढ़ जनमन’ नये क्लेवर के साथ मार्च का अंक प्रकाशित किया गया है। बाहरी पृष्ठ पर उत्साहित आमजन के रंगीन छायाचित्र

May 10, 2025 - 08:20
May 10, 2025 - 08:20
 0
छत्तीसगढ़ जनमन समाधान शिविरों में किया जा रहा वितरण
यह समाचार सुनें
0:00
जनसंपर्क विभाग की मासिक पत्रिका ‘छत्तीसगढ़ जनमन’ नये क्लेवर के साथ मार्च का अंक प्रकाशित किया गया है। बाहरी पृष्ठ पर उत्साहित आमजन के रंगीन छायाचित्र के साथ निकाय चुनाव सुशासन पर मोहर अंकित है। उप संचालक जिला जनसम्पर्क बेमेतरा श्री शशि रत्न पाराशर ने बताया कि सुशासन तिहार-2025 अंतर्गत जिले में आयोजित समाधान शिविरों में जनमन और ब्रोसर का वितरण किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ जनमन के इस विशेष एवं बेहद आकर्षक एवं महत्वपूर्ण जानकारी से भरे अंक का वितरण जनपद पंचायतों में भेजकर ग्राम पंचायतों तक सुनिश्चित कराया जा रहा है। इसके साथ ही सीमा की बैठक में ज़िला अधिकारियों को छत्तीसगढ़ जनमन पत्रिका का वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ जनमन इस अंक में राज्य सरकार के ऐतिहासिक फैसलों, नई सरकार की योजनाओं के छत्तीसगढ़ के लिए उठाए गए कदमों की जानकारियों का समावेश है।
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com