न मिसाइल न बम और न फाइटर जेट... कैसे भारत ने दुनिया को बता दिया वारफेयर का नया गेम

पाकिस्तान दशकों से आतंक को पाल-पोस रहा है. वह अब अपने ही जाल में फंसता नजर आ रहा है. आतंक का पनाहगार बन चुका पाकिस्तान अब भारत के सटीक और तकनीकी जवाब

May 9, 2025 - 08:32
May 9, 2025 - 08:32
 0
न मिसाइल न बम और न फाइटर जेट... कैसे भारत ने दुनिया को बता दिया वारफेयर का नया गेम
यह समाचार सुनें
0:00
पाकिस्तान दशकों से आतंक को पाल-पोस रहा है. वह अब अपने ही जाल में फंसता नजर आ रहा है. आतंक का पनाहगार बन चुका पाकिस्तान अब भारत के सटीक और तकनीकी जवाब से हिल चुका है. गुरुवार की रात पाकिस्तान ने भारत पर मिसाइल और ड्रोन हमलों के जरिए एक और कायराना हरकत की. लेकिन भारत ने न बम का सहारा लिया, न फाइटर जेट का इस्तेमाल किया. बल्कि एयर डिफेंस सिस्टम से पूरा हमला नाकाम कर दिया. गुरुवार देर रात पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन और मिसाइलों के जरिए हमला करने की कोशिश की. पाकिस्तान ने यह हमले जम्मू के कठुआ, पंजाब के पठानकोट और राजस्थान के श्रीगंगानगर में किए. इन हमलों में इजरायल निर्मित हारोप ड्रोन और पुराने बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया. भारत अब सिर्फ जवाब नहीं देता, सटीक जवाब देता है पाकिस्तान के इन हमलों का भारत ने बेहद शांत और अपने एडवांस अंदाज में जवाब दिया. भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने एक-एक हमले को हवा में ही ध्वस्त कर दिया. यह कमाल S 400 एयर डिफेंस सिस्टम का था. यही नहीं एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के दो JF-17 फाइटर जेट और एक F-16 फाइटर जेट को भी मार गिराया. ये भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. यह घटना साबित करती है कि भारत अब सिर्फ जवाब नहीं देता, सटीक जवाब देता है वो भी बिना शोर किए. ऑपरेशन सिंदूर: भारत की जवाबी कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” को अंजाम दिया. इसके तहत पाकिस्तान के आतंकी लॉन्चपैड्स, कम्युनिकेशन हब और ड्रोन कंट्रोल सेंटर्स को टारगेट किया गया. कराची, बहावलपुर, मुल्तान और डेरा गाजी खान जैसे इलाकों में भारतीय मिसाइलों ने सीधा प्रहार किया. यह हमला इतना सटीक था कि पाकिस्तान में पल रहे आतंक के आकाओं के ठिकाने पूरी तरह तबाह हो गए. पाकिस्तान में हड़कंप भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव अब केवल बयानबाजी तक सीमित नहीं है. पाकिस्तान की नापाक हरकतों के जवाब में भारत ने यह साफ कर दिया है कि अब हर हरकत का जवाब मिलेगा. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की संसद में हड़कंप है एक सांसद को तो पाकिस्तान के संसद में रोता हुआ देखा गया. ब्लूचिस्तान में अलग ही बवाल चल रहा है. इमरान खान के समर्थक इमरान खान को छुड़ाने सड़क पर उतर आए हैं. भारत ने बदल दिया वॉरफेयर गेम यह पूरा घटनाक्रम बताता है कि अब युद्ध केवल बम और बंदूक से नहीं लड़े जाते. भारत ने तकनीक और रणनीति के दम पर जो किया वह 21वीं सदी के युद्ध की नई परिभाषा है. एयर डिफेंस सिस्टम, साइबर इंटेलिजेंस और हाईटेक रडार की मदद से भारत ने दुनिया को दिखा दिया कि अब वॉरफेयर का गेम बदल चुका है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com