साइंस की दुनिया में खलबली! वैज्ञानिकों ने लैब में बनाया दुनिया का पहला 'ब्लैक होल बम', पर ये है क्या

साइंस की दुनिया में एक ऐसा प्रयोग हुआ है, जिसे सुनते ही एक शब्द जेहन में आता है- खलबली. यूनाइटेड किंगडम के यूनिवर्सिटी ऑफ साउथैम्पटन के वैज्ञानिकों ने

May 2, 2025 - 09:07
May 2, 2025 - 09:07
 0
साइंस की दुनिया में खलबली! वैज्ञानिकों ने लैब में बनाया दुनिया का पहला 'ब्लैक होल बम', पर ये है क्या
यह समाचार सुनें
0:00
साइंस की दुनिया में एक ऐसा प्रयोग हुआ है, जिसे सुनते ही एक शब्द जेहन में आता है- खलबली. यूनाइटेड किंगडम के यूनिवर्सिटी ऑफ साउथैम्पटन के वैज्ञानिकों ने पहली बार ‘ब्लैक होल बम’ को लैब में ज़िंदा कर दिखाया है. नाम सुनते ही डर लगता है. क्या सचमुच ब्लैक होल अब फटने वाले हैं? क्या ये कोई हथियार है? या फिर कोई नया खतरा? नहीं, आपको घबराने की जरूरत नहीं है. वैज्ञानिकों की ये खोज ब्रह्मांड की सबसे रहस्यमयी ताकतों में से एक यानी ब्लैक होल को समझने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम जरूर है. क्या है ‘ब्लैक होल बम’? ‘ब्लैक होल बम’ कोई असली बम नहीं है, बल्कि एक थ्योरी है जो 1970 के दशक में सामने आई थी. मशहूर वैज्ञानिक रोजर पेनरोज और याकोव जेल्दोविच ने आइडिया दिया था कि ब्लैक होल सिर्फ निगलता नहीं है, बल्कि उसकी स्पिन से ऊर्जा को बढ़ाया भी जा सकता है. अगर यह प्रक्रिया सही से दोहराई जाए तो एक पॉजिटिव फीडबैक लूप के जरिए इतनी ऊर्जा पैदा हो सकती है कि सिस्टम खुद फट पड़े, जैसे बम हो! इसे ही ‘ब्लैक होल बम’ कहा गया.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com