पाकिस्तानी हिंदू अल्पसंख्यकों को CAA के तहत..., गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने देश में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों (अलग-अलग वीजा रखने वालों) को देश छोड़ने का निर्देश

Apr 30, 2025 - 10:22
Apr 30, 2025 - 10:22
 0
पाकिस्तानी हिंदू अल्पसंख्यकों को CAA के तहत..., गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान, जानें क्या कहा
यह समाचार सुनें
0:00
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने देश में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों (अलग-अलग वीजा रखने वालों) को देश छोड़ने का निर्देश दिया गया था. इस बीच छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने एक महत्वपूर्ण बयान देते हुए कहा है कि राज्य में रह रहे पाकिस्तानी हिंदू अल्पसंख्यकों को नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के तहत भारत की नागरिकता दी जा सकेगी. गृहमंत्री ने बताया कि जो पाकिस्तानी अल्पसंख्यक छत्तीसगढ़ में रह रहे हैं, उन्हें फिलहाल राज्य में रहने की अनुमति दी गई है. छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि वे केंद्र सरकार के नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के अंतर्गत नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार इस मुद्दे को संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण से देख रही है. हम इस प्रक्रिया में उनकी हर संभव मदद करेंगे. पाकिस्तानी हिंदुओं के एक समूह ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात कर अपनी परेशानियां बताई और मदद की गुहार लगाई थी. जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद राजधानी रायपुर पहुंचे पाकिस्तान के नागरिकों ने छत्तीसगढ़ सरकार और केंद्र सरकार का आभार जताया है कि उन्हें देश में रहने की इजाजत दी गई है. पाकिस्तानी नागरिकों ने बताया कि पाकिस्तान में उनके साथ गलत व्यवहार और प्रताड़ित किया जाता था. इसके चलते वह पाकिस्तान में नहीं रहना चाहते और अपना बाकी जीवन भारत में शांतिपूर्ण तरीके से भारत मे बिताना चाहते हैं. गृह मंत्री विजय शर्मा के बयान के बाद पाकिस्तानी नागरिकों ने उनका धन्यवाद दिया और इस फैसले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी. कांग्रेस ने दिया बड़ा बयान पाकिस्तानी हिंदुओं को वापस भेजे जाने पर राहत के मामले में पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को भेजने कहा है. राज्य सरकार केंद्र के आदेश को कैसे संशोधित करेगी. कैसे साबित होगा कोई नागरिक पाकिस्तान प्रताड़ित है. सिर्फ मजहब के आधार पर कैसे रहने दिया जा सकता है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com