अबूझ मुहूर्त पर बन रहे हैं ये योग, अक्षय तृतीया पर जानिए क्या खरीदना होगा फलदायी

वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तीसरी तिथि अक्षय तृतीया कहलाती है. अक्षय का अर्थ है, जिसका कभी क्षय ना हो, जो स्थायी रहे. इस दिन किया गया दान, पूजन, हवन सह

Apr 29, 2025 - 22:48
Apr 29, 2025 - 22:48
 0
अबूझ मुहूर्त पर बन रहे हैं ये योग, अक्षय तृतीया पर जानिए क्या खरीदना होगा फलदायी
यह समाचार सुनें
0:00
वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तीसरी तिथि अक्षय तृतीया कहलाती है. अक्षय का अर्थ है, जिसका कभी क्षय ना हो, जो स्थायी रहे. इस दिन किया गया दान, पूजन, हवन सहित हर पुण्य कार्य अक्षय फल देता है. कोई भी शुभ कार्य और नई शुरुआत के लिए इसे स्वयं सिद्ध मुहूर्त माना जाता है. अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है, हिंदू कैलेंडर (Hindu Calendar) में सबसे शुभ दिनों में से एक है. इसे अबूझ मुहूर्त माना जाता है, जिसका अर्थ है कि यह इतना शुभ समय है कि कोई भी महत्वपूर्ण कार्य पारंपरिक पंचांग देखे बिना किया जा सकता है. इस दिन विवाह, सगाई, गृह प्रवेश, नया व्यवसाय और अन्य गतिविधियां शुरू की जा सकती हैं. इस दिन शुरू किए गए कार्य सफलता और सौभाग्य दिलाते हैं. अक्षय तृतीया तिथि पर त्रेतायुग की शुरुआत हुई थी, इसलिए इसे युगादितिथि भी कहते हैं. अक्षय तृतीया सत युग और त्रेता युग की शुरुआत का प्रतीक है, और द्वापर युग के अंत का भी प्रतीक है, इसलिए इसे युगादि तिथि या नए युग की शुरुआत कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु के तीन अवतार अवतरित हुए थे और पवित्र नदी गंगा धरती पर उतरी थी. इसके अलावा, इस पवित्र तिथि से चार धाम यात्रा शुरू होती है, जो इसका धार्मिक महत्व बढ़ाती है. ब्रह्मांड पुराण के अनुसार उत्तर दिशा से खरीदा गया सोना शुभ फल देता है. इससे आत्मविश्वास और सकारात्मकता में वृद्धि होती रहती है. ऐसी स्थिति में की गई नई शुरुआत समृद्धि देने वाली होती है. अक्षय तृतीया 2025 तिथि और समय [Akshaya Tritiya 2025 Date And Timings] : क्षय तृतीया के दिन 17 साल बाद बुधवार दिन और रोहिणी नक्षत्र का संयोग बन रहा है. इसके अलावा इस दिन परिजात, गजकेसरी, केदार, हर्ष, काहल, उभयचरी समेत 10 महायोग भी बन रहे हैं. ऐसे उत्तम संयोग में खरीदारी, निवेश, लेन-देन और नई शुरुआत में लाभ मिलेगा. इस साल अक्षय तृतीया 29 अप्रैल को शाम 5:32 बजे से शुरू होकर 30 अप्रैल को दोपहर 2:13 बजे तक रहेगी. उदया तिथि (सूर्योदय आधारित गणना) के अनुसार, अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मनाई जाएगी. इस दिन पूजा करने का सबसे शुभ समय सुबह 6:07 बजे से दोपहर 12:37 बजे तक रहेगा. सोना खरीदने का सबसे अच्छा समय लाभ चौघड़िया के दौरान 30 अप्रैल को शाम 5:15 बजे से 6:15 बजे के बीच है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com