पावरलिफ्टिंग इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भारत के दो खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड, दुबई से घर लौटे तो जमकर हुआ स्वागत

राजनांदगांव शहर की पावरलिफ्टिंग खिलाड़ियों ने एक बार फिर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है. शहर के दो खिलाड़ी नाहिद अख्तर और गुलरेज खान ने दुबई में आ

Apr 29, 2025 - 22:47
Apr 29, 2025 - 22:47
 0
पावरलिफ्टिंग इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भारत के दो खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड, दुबई से घर लौटे तो जमकर हुआ स्वागत
यह समाचार सुनें
0:00
राजनांदगांव शहर की पावरलिफ्टिंग खिलाड़ियों ने एक बार फिर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है. शहर के दो खिलाड़ी नाहिद अख्तर और गुलरेज खान ने दुबई में आयोजित इंटरनेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप (International Powerlifting Championships) में गोल्ड मेडल जीता है. इस चैंपियनशिप में अलग-अलग देशों के 100 खिलाड़ी पहुंचे थे, जिन्हें परस्त करते हुए इन दोनों खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. दोनों खिलाड़ी मंगलवार को राजनांदगांव शहर के रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां इनका भव्य स्वागत किया गया और लोगों ने उनकी जीत पर बधाइयां दीं. वहीं, इसको लेकर खिलाड़ियों ने कहा कि हमारी प्रतियोगिता दुबई में थी, जो 22 से 28 अप्रैल तक थी. 2021 से की पावरलिफ्टिंग की शुरुआत उन्होंने कहा, हम लोगों ने 2021 से पावरलिफ्टिंग की शुरुआत की थी. इसके बाद अलग-अलग चैंपियनशिप में भाग लिया. फिर दुबई के लिए हमारा चयन हुआ. 26 अप्रैल को हमारा टूर्नामेंट हुआ था. नाहिद अख्तर ने अपनी कैटेगरी में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है. अलग देश के 100 प्रतिभागी इसमें शामिल हुए थे,पावरलिफ्टिंग में हमने यह जीत हासिल की.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com