टपरकेल के बांस की नर्सरी में लगी भीषण आग, सूचना के बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी

छत्तीसगढ़ के सरगुजा (Surguja) के टपरकेला में बांस की नर्सरी (Bamboo Nursery Fire) में रविवार को भीषण आग लग गई. भीषण की लपटें इतनी तेज थी कि पूरी नर्सर

Apr 26, 2025 - 23:42
Apr 26, 2025 - 23:42
 0
टपरकेल के बांस की नर्सरी में लगी भीषण आग, सूचना के बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी
यह समाचार सुनें
0:00
छत्तीसगढ़ के सरगुजा (Surguja) के टपरकेला में बांस की नर्सरी (Bamboo Nursery Fire) में रविवार को भीषण आग लग गई. भीषण की लपटें इतनी तेज थी कि पूरी नर्सरी में फैल गई. इस आगजनी में सैकड़ों पेड़ जलकर खाक हो गए. इस आग में कुछ जंगली पशु और पक्षी चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई. आग के कारण जंगली जानवर गांव की ओर आ रहे हैं, जिससे गांव में डर का माहौल बन गया है. ग्रामीण डर के साये में जी रहे हैं. बांस की नर्सरी में लगी भीषण आग जानकारी के मुताबिक, सरगुजा के टपरकेला में कई एकड़ में लगी बांस की नर्सरी में शनिवार सुबह आग लग गई. ग्रामीणों ने आग को बूझाने की कोशिश की और इसकी सूचना वन विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों को दी, लेकिन इसके बावजूद कोई अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा और ना ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. सूचना के बाद भी नहीं पहुंची दमकल की गाड़ियां बता दें कि दिन में ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था, लेकिन शाम होते ही आग फिर से भड़क गई. इधर, सूचना के बाद जिला पंचायत सदस्य अनिमा केरकेट्टा मौके पर पहुंची. साथ ही वन विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों को भी सूचना दी, लेकिन कोई अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा. जिला पंचायत सदस्य अनिमा केरकेट्टा ने आरोप लगाया है कि वन विभाग को सूचना देने के बाद भी कोई सहयोग नहीं मिल रहा है. वन विभाग पर गंभीर आरोप जिला पंचायत ने बताया कि आगजनी से कई एकड़ में लगी बांस की नर्सरी बर्बाद हो रही है. इससे लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. सरकारी संपत्ति की सुरक्षा के लिए भी अधिकारियों ने कोई पहल नहीं की, यह चिंताजनक है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com