कश्मीर में फंसे छत्तीसगढ़ के 60 से ज्यादा टूरिस्ट, बोले- खौफनाक मंजर है, सरकार जल्द से जल्द निकालें

छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर है. प्रदेश के 60 से ज्यादा टूरिस्ट कश्मीर में फंसे हुए हैं. पहलगाम में हुए हमले के बाद सभी खौफ में हैं और सरकार से मदद की गुहार

Apr 23, 2025 - 08:56
Apr 23, 2025 - 08:56
 0
कश्मीर में फंसे छत्तीसगढ़ के 60 से ज्यादा टूरिस्ट, बोले- खौफनाक मंजर है, सरकार जल्द से जल्द निकालें
यह समाचार सुनें
0:00
छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर है. प्रदेश के 60 से ज्यादा टूरिस्ट कश्मीर में फंसे हुए हैं. पहलगाम में हुए हमले के बाद सभी खौफ में हैं और सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. Video हो रहा है वायरल कश्मीर आतंकवादी हमले के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है. एक महिला ने बताया कि कश्मीर में छत्तीसगढ़ के 60 से 70 लोग फंसे हुए हैं. यहां रायपुर के 65 लोग हैं. भिलाई के 10 टूरिस्ट हैं. मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सभी बहुत डरे हुए हैं. सरकार से लगातार गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें कश्मीर से वापस छत्तीसगढ़ लाया जाए बताया जा रहा है कि ये सभी 18 अप्रैल को टूर पैकेज कराकर छत्तीसगढ़ से निकले कश्मीर के लिए निकले हुए थे. मंगलवार को ही वे कश्मीर पहुंचे हुए थे . महिला ने बताया कि वे सभी मंगलवार को पहलगाम जा रहे थे कि उन्हें बीच में ही रोक लिया गया और बताया गया कि आतंकी हमला हुआ है, वहां मत जाइए. हम सभी को वापस श्रीनगर भेजा गया. हम सभी बहुत डरे हुए हैं. सभी वापस श्रीनगर आ गए और यहां एक होटल में रुके हुए हैं. कश्मीर बंद है. डर और दहशत है. हम सभी छत्तीसगढ़ सरकार से अपील करते हैं कि हमें यहां से निकाला जाए.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com