सोने की तगड़ी छलांग, सच हुए सारे अनुमान, एक लाख 10 प्रति दस ग्राम के पार पहुंचा भाव

सोने की कीमतों में तेजी का दौर जारी है, इसके साथ ही गोल्ड ने एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड स्तर छू लिया है. हालांकि, सोने की यह कीमत खरीदारी

Apr 21, 2025 - 21:57
Apr 21, 2025 - 21:57
 0
सोने की तगड़ी छलांग, सच हुए सारे अनुमान, एक लाख 10 प्रति दस ग्राम के पार पहुंचा भाव
यह समाचार सुनें
0:00
सोने की कीमतों में तेजी का दौर जारी है, इसके साथ ही गोल्ड ने एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड स्तर छू लिया है. हालांकि, सोने की यह कीमत खरीदारी पर जीएसटी के साथ है. यह सोने की कीमतों का उच्चतम स्तर है. इसके साथ ही सोने की कीमतों को लेकर लगाए जा रहे सारे अनुमान सही साबित हुए हैं. दरअसल, कई नेशनल और इंटरनेशनल एक्सपर्ट्स ने गोल्ड पर एक लाख रुपये का टारगेट प्राइस दिए थे. हालांकि, इसके लिए समय सीमा इस साल के आखिरी तक की बताई थी. लेकिन, सोने ने इससे पहले ही यह जबरदस्त तेजी दिखा दी. अंतरराष्ट्रीय हाजिर बाजार में सोने ने 3,400 डॉलर/औंस के स्तर को छूकर 3,430 डॉलर के एक और सर्वकालिक उच्च स्तर को छू लिया. सोने की कीमतों ने सोमवार को नया रिकॉर्ड हाई बनाया. इसकी सबसे बड़ी वजह डॉलर में और गिरावट आई और डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ हमले व फेडरल रिजर्व के साथ बढ़ते विवाद के कारण देखने को मिली. इस पूरे घटनाक्रम से अमेरिकी शेयर मार्केट में बिकवाली बढ़ी, जबकि गोल्ड में तेजी आई. टीआओ की रिपोर्ट के अनुसार, ऑल बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन योगेश सिंघल ने बताया, “सोमवार शाम को दिल्ली बाजार में सोना, टैक्स (3% जीएसटी) के साथ 1,00,250 रुपये पर बिक रहा था.” वहीं, एमसीएक्स पर भी गोल्ड प्राइसेज 97365 रुपये (जून वायदा) के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गईं.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com