छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, नक्सलियों का खतरनाक प्लान फेल...

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने माओवादियों के नापाक मंसूबों को विफल कर दिया. रानीबोदली-कत्तूर मार्ग पर लगभग 20 किग्रा का आईईडी बरामद कर

Apr 12, 2025 - 10:02
Apr 12, 2025 - 10:02
 0
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, नक्सलियों का खतरनाक प्लान फेल...
यह समाचार सुनें
0:00
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने माओवादियों के नापाक मंसूबों को विफल कर दिया. रानीबोदली-कत्तूर मार्ग पर लगभग 20 किग्रा का आईईडी बरामद कर सुरक्षित नष्ट कर दिया गया. यह आईईडी माओवादियों द्वारा लगाया गया था, जिसे बीडीएस बीजापुर की टीम ने डीमाईनिंग ड्यूटी के दौरान डिटेक्ट किया और सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया. सुरक्षा बलों की सतर्कता और सूझबूझ से माओवादियों के नापाक मंसूबे विफल हुए हैं. बीडीएस बीजापुर की टीम ने आईईडी को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया, जिससे एक बड़ी अनहोनी को टाला जा सका. सुरक्षा बलों ने नक्सल विरोधी अभियान में एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है. इससे पहले भी सुरक्षा बलों ने कई नक्सली हमलों को विफल किया है और नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है.

मुठभेड़ में नक्सली ढेर

बीजापुर मुठभेड़ में 3 वर्दीधारी नक्सली शव बरामद हुए हैं. इनमें अम्बेली ब्लास्ट का मास्टरमाइंड LOS कमांडर ACM अनिल पुनेम भी शामिल है. मुठभेड़ स्थल से 3 12 बोर की राइफल, सिंगल शॉट राइफल, विस्फोटक और नक्सली सामग्री बरामद हुई है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com