
स्टेट हाईस्कूल के 75-76 बैच के पूर्व छात्रों ने स्कूल परिसर में गणित प्रयोगशाला स्थापित कर एक इतिहास ही रच दिया
प्रयोगशाला का शुभारंभ जिलाधीश श्री संजय अग्रवाल ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री... बघेल जिला शिक्षा अधिकारी की..मैथ्स लैब की स्थापना मे स्टेट स्कूल के प्राचार्य श्री पट्टा सर एव शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम में 150 से भी अधिक गणित और विज्ञान के शिक्षक व शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए श्री आमोद श्रीवास्तव ने कहा कि शालाओं मे बच्चों को गुरुकुल पध्दति से पहले विषयवस्तु को बताना चाहिए फिर पढाना चाहिए और फिर सिखाना चाहिए...
जिलाशिक्षाअधिकारी श्री बघेल ने जिले मे विगत वर्षों में गणित संकाय मे कम बच्चे एडमिशन लेने पर चिंता व्यक्त की तथा आगामी वर्ष में अधिक से अधिक बच्चे गणित विषय में एडमिशन ले ऐसे प्रयास करने कहा गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संजय अग्रवाल जिलाधीश ने सभी शिक्षकों से कहा कि सबसे पहले बच्चों को कांसेप्ट क्लियर होना चाहिए साथ ही पढने मे इंटरेस्ट होना चाहिए।
शिक्षकों की भूमिका पूरी पीढी को सुधारने में महत्वपूर्ण होती है. शिक्षा के स्तर मे सुधार हेतु हर संभव सहयोग की बात की तथा बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने रोजगारपरक शिक्षा पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम में श्री अशोक गिडिया .नरेन्द्र कोटडिया. अकबर फरिश्ता. विवेक शुक्ला. अशोक अग्रवाल. सुनिल बडरिया.राकेश तिवारी. सुभाष. रामनारायण.उमेश शर्मा
उपस्थित रहे.
कार्यक्रम का संचालन श्री तिवारी सर के द्वारा किया गया.।