एमपी और छत्तीसगढ़ में गर्मी के चलते बदला स्कूलों का समय, जानें नई टाइमिंग

दक्षिण के साथ उत्तर भारत में भी तापमान बढ़ने लगा है. जिसके चलते स्कूलों के समय में बदलाव किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस

Mar 31, 2025 - 23:43
Mar 31, 2025 - 23:43
 0
एमपी और छत्तीसगढ़ में गर्मी के चलते बदला स्कूलों का समय, जानें नई टाइमिंग
यह समाचार सुनें
0:00
दक्षिण के साथ उत्तर भारत में भी तापमान बढ़ने लगा है. जिसके चलते स्कूलों के समय में बदलाव किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. तेज गर्मी के चलते राधानी रायपुर और बिलासपुर में स्कूलों का समय सुबह 7 बजे से 11 बजे तक और 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दिया गया है. प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक की कक्षाएं सुबह 7 से 11 बजे तक चलेगी. जबकि, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कक्षाएं सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेंगी. यह आदेश लोक शिक्षण संचालनालय, रायपुर की ओर से जारी किया गया है. स्कूलों में बदले हुए समय के साथ पढ़ाई दो अप्रैल से शुरू होगी. यह आदेश 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी समय बदला बढ़ती गर्मी से मध्य प्रदेश में भी स्कूली बच्चों की परेशानियां बढ़ रही हैं. इसके मद्देनजर ग्वालियर में स्कूलों का समय बदल दिया गया है. यहां एक अप्रैल से कक्षाएं दोपहर को नहीं लगेंगी. प्ले ग्रुप से कक्षा दो तक की कक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेंगी. जबकि कक्षा 3 तीन से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह आठ बजे से दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक संचालित होंगी. यह आदेश सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों पर लागू होगा.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com