डोंगरगढ़। श्री बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति द्वारा हमर भिलाई छत्तीसगढ़ के इंस्टाग्राम पेज में चैत्र नवरात्रि 2025 बम्लेश्वरी माता मंदिर और पाताल भैरवी मंदिर में ज्योति कलश जलाने पे लगी रोक नाम से भ्रामक जानकारी प्रसारित किए जाने की जानकारी मिलने पर थाना डोंगरगढ़ में तत्काल शिकायत की गयी थी । ट्रस्ट समिति द्वारा की गयी शिकायत पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा ने हमर भिलाई छत्तीसगढ़ इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट करने वाले न्यू खुर्सीपार भिलाई निवासी सोनू साहू को डोंगरगढ़ थाने लाया गया। पुलिस प्रशासन द्वारा की गयी कार्यवाही के पश्चात भ्रामक जानकारी प्रसारित करने वाले सोनू साहू ने पत्र लिखकर मंदिर ट्रस्ट समिति और भक्त जनों से माफी मांगते हुए कहा है कि यह भूलवश हुआ है मेरी मंशा किसी भी प्रकार से मंदिर ट्रस्ट और माता के भक्तों की भावना को ठेस पहुंचाने की नहीं थी । चूंकि मैं मिडिया संस्थान के पी न्यूज़ में विडियो एडिटर के पद कार्यरत हूं इसलिएजानकारी साझा करता रहता हूं ।बम्लेश्वरी मंदिर में जोत नहीं जलेंगे यह पोस्ट केवल और केवल भूलवश हुई इसके लिए मैं पूरे मंदिर ट्रस्ट समिति से माफी मांगता हूं। श्री बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति ने समस्त मिडिया कर्मियों और सोशल मीडिया एक्टिविस्टों से आग्रह किया है कि मां बम्लेश्वरी मंदिर छत्तीसगढ़ प्रदेश के साथ साथ पूरे देश के हिन्दू धर्मावलंबीयों के आस्था का केंद्र है अतः किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त होने के पश्चात उसकी पुष्टि किये बिना उसे प्रसारित न करें।