पेयजल पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण परेशान. लोकप्रिय सांसद को निराकरण के लिए लगाई गुहार.

डोंगरगढ़/पारागांवकला - ग्रीष्मकालीन ऋतु की शुरुआत होते ही नदी नाले सुखने लगे जिससे ग्रामीणों के सामने निस्तारी से लेकर पीने का पानी के लिए समस्याओ

Mar 25, 2025 - 05:30
Mar 25, 2025 - 05:31
 0
पेयजल पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण परेशान. लोकप्रिय सांसद को निराकरण के लिए लगाई गुहार.
यह समाचार सुनें
0:00
डोंगरगढ़/पारागांवकला - ग्रीष्मकालीन ऋतु की शुरुआत होते ही नदी नाले सुखने लगे जिससे ग्रामीणों के सामने निस्तारी से लेकर पीने का पानी के लिए समस्याओं से जूझना पड़ रहा है और समस्या के निराकरण के लिए पारागांव कला के ग्रामीणों ने वीरांगना आंवती बाई लोधी के बलिदान दिवस पर पहुँचे जिले के लोकप्रिय सांसद संतोष पांडे को अवगत करा शीघ्र निराकरण की गुहार लगाई है. वही ग्रामीणों ने बताया कि 04 माह हो गए है हर घर नल, हर घर जल की सुविधा बंद है और गांव का सरकारी नलकुप बोर भी खराब हो चुका है जिससे ग्रामवासियो को पीने के पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिससे पारागांवकला व आश्रित ग्राम आरबीरा दोनों गांव के लोग परेशान है. जिसकी शिकायत छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जारी किए नल जल शिकायत करने पर कोई प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं होती. वहीं बारिश के दिनों में गांव में पक्की नाली का निर्माण नहीं होने से बारिश का पानी खेतों व गांव के घरों में प्रवेश कर जाता है जिससे फसल के आलावा घर में भी भारी नुकसान होता है जिसके लिए नाईपारा से नहरनाली तक पक्की नाली निर्माण कार्य स्वीकृत कराने की मांग की गई है. जिस पर श्री पांडे ने समस्याओं पर ग्रामीणों से गहन विचार विमर्श करते शीघ्र समस्याओं से निदान दिलाने का विश्वास जताते आश्वाशन दिया गया है. इस अवसर पर सांसद संतोष पांडे, भाजपा नेता मूलचंद लोधी, तेजलाल वर्मा, लक्ष्मीनारायण, कंवल निर्मलकर सहित ग्राम के पेयजल पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण परेशान. लोकप्रिय सांसद को निराकरण के लिए लगाई गुहार.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com