बाजार में बहार जारी, सेंसेक्स-निफ्टी में छाई हरियाली, आज इन शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा हलचल

मणप्पुरम फाइनेंस- आज इसके शेयर 7.7 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए. शेयरों में तेजी के पीछे वह खबर है जिसमें कहा जा रहा है कि बेन कैपिटल फाइनेंस कंपनी मे

Mar 21, 2025 - 08:54
Mar 21, 2025 - 08:54
 0
बाजार में बहार जारी, सेंसेक्स-निफ्टी में छाई हरियाली, आज इन शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा हलचल
यह समाचार सुनें
0:00
मणप्पुरम फाइनेंस- आज इसके शेयर 7.7 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए. शेयरों में तेजी के पीछे वह खबर है जिसमें कहा जा रहा है कि बेन कैपिटल फाइनेंस कंपनी में 18 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की बात कर रही है. एनएसई पर इसके शेयर अभी 234.40 रुपये के हैं. आईटीसी होटल्स- इस होटल कंपनी के शेयरों ने आज 52 हफ्तों के हाई 204.51 रुपये के स्तर को छुआ. आईटीसी को हाल ही में एफटीएई ऑल वर्ल्ड इंडेक्स के शामिल किया गया है. इसके अलावा छुट्ट्यिों का सीजन नजदीक आ रहा है और कंपनी को इसका फायदा मिल सकता है. बजाज फाइनेंस- कई एनालिस्ट्स ने इस शेयर में तेजी का अनुमान लगाया है. उनका मानना है कि ये 11,000 रुपये तक जा सकता है. बजाज फाइनेंस के शेयरों में शुक्रवार को 2.67 फीसदी की तेजी दिखी और शेयर 8911 रुपये के स्तर पर बंद हुए. पीवीआर आइनॉक्स- शुक्रवार को कंपनी के शेयर 1.60 फीसदी चढ़कर 975.50 रुपये पर पहुंच गए. कंपनी द्वारा यह बताने के बावजूद इसके शेयरों में तेजी है कि इसके एक प्रमोटर नयाना बिजली ने बड़े स्तर पर शेयरों की बिकवाली की है. एचसीसी- टाटा के साथ एचसीसी के जॉइंट वेंचर को 2470 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इसकी वजह से शुक्रवार को कंपनी के शेयर करीब 13 फीसदी चढ़कर 27.70 रुपये पर पहुंच गए.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com