छत्तीसगढ़ में गहरा सकता है जल संकट, सूखने के कगार पर बस्तर की ये जीवनदायिनी नदी

बस्तर की प्राण दायिनी-जीवन दायनी कहलाने वाली इन्द्रावती नदी में जल संकट गहराने लगा है. अब पानी नहीं मिलने से इन्द्रावती नदी भी पूरी तरह सूखने के कगार

Mar 9, 2025 - 23:59
Mar 9, 2025 - 23:59
 0
छत्तीसगढ़ में गहरा सकता है जल संकट, सूखने के कगार पर बस्तर की ये जीवनदायिनी नदी
यह समाचार सुनें
0:00
बस्तर की प्राण दायिनी-जीवन दायनी कहलाने वाली इन्द्रावती नदी में जल संकट गहराने लगा है. अब पानी नहीं मिलने से इन्द्रावती नदी भी पूरी तरह सूखने के कगार में है. अब इन्द्रावती के सूखने से बस्तर के किसान काफी परेशान हैं. इतना ही नहीं अब ग्रामीण शासन और प्रशासन से पानी देने की मांग कर रहे हैं. अगर पानी नहीं दिया गया तो राष्ट्रीय राजमार्ग में चक्काजाम करने की भी चेतावनी ग्रामीणों ने दे दी है. किसानों का कहना है कि रेत माफियाओं और सरकार की अनदेखी के चलते हो इस समस्या पर कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि छतीसगढ़ -ओडिशा के बीच हुए जल बंटवारे पर प्रशासन गंभीर नहीं है. यही कारण है कि गर्मी के पहले ही इन्द्रावती नदी का जल स्तर गिर गया है. इन्द्रावती नदी के दोनों ओर रहने वाले किसान अपने फसल खराब होने को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं. किसान प्रशासन इन्द्रावती नदी का 10 प्रतिशत पानी देने की मांग पर अड़े हुए. उनका कहना है कि अगर प्रशासन उनकी मांगों पर गंभीर नहीं होता तो बस्तर के किसान आंदोलन में उतर जाएंगे. वहीं बस्तर में जल संकट को लेकर बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा कि जल्द ही किसानों की समस्या दूर कर ली जाएगी. लगातार सचिव स्तर पर ओडिशा सरकार से बातचीत छतीसगढ़ सरकार द्वारा किया जा रहा है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com