उपजेल नारायणपुर का मजिस्ट्रेट द्वारा निरीक्षण एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम

प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोंडागांव श्रीमान उत्तरा कुमार कश्यप के आदेशानुसार उपजेल नारायणपुर में विधिक साक्षरता शिविर का

Mar 6, 2025 - 09:05
Mar 6, 2025 - 09:05
 0
उपजेल नारायणपुर का मजिस्ट्रेट द्वारा निरीक्षण एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम
यह समाचार सुनें
0:00
प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोंडागांव श्रीमान उत्तरा कुमार कश्यप के आदेशानुसार उपजेल नारायणपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कुमारी प्रतीभा मरकाम’ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नारायणपुर के द्वारा बंदियों को अपने प्रकरण की सुनवायी की प्रक्रिया की जानकारी ऑनलाइन किस प्रकार किया जाए इस संबंध में जानकारी एवं सलाह दिया गया। 60 वर्ष से अधिक बंदियों का जांच किया गया एवं स्वास्थ्य का भी पूछताछ किया गया निरीक्षण के दौरान बंदियों के बैरक पाकशाला स्नान गृह शौचालय को स्वच्छ एवं सुविधा पूर्वक रखने का आदेश दिया गया । चन्द्र प्रकाश कश्यप रिटेनर अधिवक्ता नारायणपुर के द्वारा निशुल्क अधिवक्ता अपने प्रकरण में नियुक्त करने का सलाह दिया गया, प्रकरण में लंबित दिनांक में अनुपस्थित होने पर न्यायालय द्वारा वॉरेंट जारी किया जाना है वॉरेंट व जमानत वॉरेंट के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया, इस अवसर पर संजय नायक उप अधीक्षक उपजेल नारायणपुर एवं कर्मचारीगण कुमारी गीता बघेल श्रीमती प्रतिमा दोदी, घासीराम नेताम अधिकार मित्र उपस्थित रहें।
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com