बजट वाला वादा निभा रही सरकार, छोटे कारोबारियों को दे रही 5 लाख का क्रेडिट कार्ड

बजट 2025 में छोटे कारोबारियों को मिली बड़ी सौगात अब साकार होने जा रही है. इस साल अप्रैल से माइक्रो उद्यमियों को 5 लाख रुपये की लिमिट के साथ क्रेडिट का

Feb 20, 2025 - 01:53
Feb 20, 2025 - 01:53
 0
बजट वाला वादा निभा रही सरकार, छोटे कारोबारियों को दे रही 5 लाख का क्रेडिट कार्ड
यह समाचार सुनें
0:00
बजट 2025 में छोटे कारोबारियों को मिली बड़ी सौगात अब साकार होने जा रही है. इस साल अप्रैल से माइक्रो उद्यमियों को 5 लाख रुपये की लिमिट के साथ क्रेडिट कार्ड देने की शुरुआत होने जा रही है. इस सुविधा से अगले कुछ सालों में माइक्रो यूनिट को कारोबार बढ़ाने के लिए अन्य प्रकार के लोन के अलावा 30000 करोड़ रुपये मिल सकते हैं. इस योजना व क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाने के लिए छोटे कारोबारियों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा. आइये आपको बताते हैं किन-किन छोटे कारोबारियों को 5 लाख रुपये की लिमिट वाला यह क्रेडिट कार्ड मिल सकता है. कारोबारी कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन देशभर के छोटे कारोबारियों को सरकार की ओर से क्रेडिट कार्ड पाने के लिए, उद्यम पोर्टल पर रजिस्टर होना ज़रूरी है. इसके बाद, उन्हें एमएसएमई क्रेडिट कार्ड मिल सकता है. -रजिस्ट्रेशन के लिए उद्यम पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट msme.gov.in पर जाएं. -यहां ‘क्विक लिंक्स’ पर क्लिक करें. -यहां आपको ‘उद्यम रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करना होगा. -इसके बाद आपको यहां रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी प्रकियाओं का पालन करना होगा. बता दें कि केंद्र सरकार ने बजट 2025 में छोटे कारोबारियों को 5 लाख रुपये की लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड देने का ऐलान किया था. इसके अलावा, बजट में सरकार ने किसान और मध्यम वर्ग को भी कई राहतें दी थीं, साथ ही उनके लिए कुछ अहम योजनाओं का ऐलान किया था.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com