आधार OTP से खुल जाएगा खाता, कागजी कार्रवाई से मिलेगा छुटकारा, इस सरकारी बैंक ने शुरू की सुविधा

इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल से आजकल बहुत से काम आसान हो गए हैं. बैंकिंग से जुड़े ज्यादातर कामकाज के लिए जहां पहले हमें बार-बार बैंक जाना पड़ता था, वे अब सि

Feb 18, 2025 - 20:41
Feb 18, 2025 - 20:41
 0
आधार OTP से खुल जाएगा खाता, कागजी कार्रवाई से मिलेगा छुटकारा, इस सरकारी बैंक ने शुरू की सुविधा
यह समाचार सुनें
0:00
इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल से आजकल बहुत से काम आसान हो गए हैं. बैंकिंग से जुड़े ज्यादातर कामकाज के लिए जहां पहले हमें बार-बार बैंक जाना पड़ता था, वे अब सिर्फ एक मोबाइल फोन के जरिए भी हो जाते हैं. बैंकिंग सेक्टर में टेक्नोलॉजी के कदम रखने से खाता खुलवाना आसान हो गया है. देश के कई बैंक घर बैठे आपको अकाउंट खोलने की सुविधा दे रहे हैं. इसी कड़ी में पब्लिक सेक्टर के इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) ने अपने 89वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर आधार-ओटीपी बेस्ड अकाउंट खोलने और एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (API) बैंकिंग सुविधाएं शुरू की हैं. एक टॉप अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. यह पहल इंडिविजुअल और कॉरपोरेट ग्राहकों, दोनों को सिंपलीफाईड बैंकिंग सर्विसेज प्रदान करने के लिए तैयार की गई है. चेन्नई मुख्यालय वाले बैंक ने आधार-ओटीपी बेस्ड खाता खोलने की सुविधा शुरू की है, जिससे ग्राहक बैंक की वेबसाइट के जरिए आसानी से सेविंग्स अकाउंट खोल सकेंगे. कागजी कार्रवाई से मिलेगा छुटकारा बैंक ने कहा, “यह डिजिटल प्रोसेस भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ‘आधार’ ओटीपी-बेस्ड ई-केवाईसी (Know Your Customer) गाइडलाइंस का पालन करती है, जिससे सुरक्षित और परेशानी-मुक्त अनुभव सुनिश्चित होता है. मिनिमम दस्तावेजों के साथ, ग्राहक जल्दी से और रेगुलेटर नॉर्म्स के मुताबिक, ट्रांजैक्शनन लिमिट के अधीन अकाउंट खोल सकते हैं.” एपीआई बैंकिंग सुविधाएं शुरू वहीं, कॉरपोरेट बैंकिंग में ऑटोमेशन की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए, इंडियन ओवरसीज बैंक ने कहा कि उसने एपीआई बैंकिंग सर्विस शुरू की है, जिसके तहत कॉरपोरेट ग्राहक ‘रियल टाइम’ बेसिस पर सीधे अपनी अकाउंटिंग सिस्टम से ट्रांजैक्शन और इंट्रा-बैंक ट्रांसफर कर सकेंगे
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com