राजनांदगांव: आज दिनाँक १८फरवरी अपराह्न लगभग 3 बजे सरदार श्री सुरजीत सिंह जी भाटिया का देहावसान हो गया है.

आज दिनाँक १८ फरवरी अपराह्न लगभग 3 बजे सरदार श्री सुरजीत सिंह जी भाटिया का देहावसान हो गया है. उनकी अंतिम यात्रा कल दिनाँक 19 फरवरी को संध्या 3.30

Feb 18, 2025 - 09:29
Feb 18, 2025 - 09:29
 0
राजनांदगांव: आज दिनाँक १८फरवरी अपराह्न लगभग 3 बजे  सरदार श्री सुरजीत सिंह जी भाटिया का देहावसान हो गया है.
यह समाचार सुनें
0:00
आज दिनाँक १८ फरवरी अपराह्न लगभग 3 बजे सरदार श्री सुरजीत सिंह जी भाटिया का देहावसान हो गया है. उनकी अंतिम यात्रा कल दिनाँक 19 फरवरी को संध्या 3.30 बजे निवास स्थान सिविल लाइन रायपुर से मारवाड़ी श्मशान घाट बुढ़ा तालाब के लिए प्रस्थान करेगी. वे श्री गुलाबीर सिंह भाटिया के बड़े भाई, बलदेव सिंह भाटिया ( पप्पू भाटिया), नीलू भाटिया के पिता एवं प्रभतेज सिंह भाटिया के दादाजी थे. भगवान उनको अपने चरणों में स्थान दे. ओम शांति. 🙏🙏🙏
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com