नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर क्यों और कैसे मची भगदड़.....आ गई RPF की रिपोर्ट, जानिए चौंकाने वाले खुलासे

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मामले में बड़ी खबर सामने आई है. 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ क्यों और कैसे मची, आरपीएफ ने अपनी रिपोर्ट

Feb 18, 2025 - 01:51
Feb 18, 2025 - 01:51
 0
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर क्यों और कैसे मची भगदड़.....आ गई RPF की रिपोर्ट, जानिए चौंकाने वाले खुलासे
यह समाचार सुनें
0:00
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मामले में बड़ी खबर सामने आई है. 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ क्यों और कैसे मची, आरपीएफ ने अपनी रिपोर्ट में इसका खुलासा कर दिया. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मामले में आरपीएफ (RPF) ने एक रिपोर्ट तैयार की है. आरपीएफ यानी रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की अपनी रिपोर्ट में बताया है कि आखिर उस रात क्या हुआ था, जिसकी वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात को भगदड़ में 18 लोगों की जान गई थी.
RPF ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन के लिए दो अलग-अलग प्लेटफॉर्म से दो बार अनाउंसमेंट की गई थी. हो सकता है कि शनिवार रात को हुई ये भगदड़ इसी वजह से हुई हो. पहली अनाउंसमेंट में कहा गया था कि कुंभ जाने वाली ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 12 से खुलेगी और दूसरी अनाउंसमेंट तीन मिनट बाद की गई. इससमें कहा गया कि ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 16 से रवाना होगी. आरपीएफ रिपोर्ट में क्या-क्या RPF के नई दिल्ली पोस्ट के इंचार्ज इंस्पेक्टर ने यह रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कुंभ स्पेशल के लिए अनाउंसमेंट के बाद प्लेटफॉर्म नंबर 12, 13, 14 और 15 के यात्री पैदल पुल नंबर 2 और 3 की ओर जाने लगे. इन सभी प्लेटफॉर्म पर जाम लग गया था. ये सारे यात्री सीढ़ियों का इस्तेमाल कर रहे थे.  ठीक उसी समय मगध एक्सप्रेस (प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी) और उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (प्लेटफॉर्म नंबर 15 पर खड़ी) और प्रयागराज एक्सप्रेस (जो स्टेशन पर आने ही वाली थी) के यात्री भी सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे. इन यात्रियों का आमना-सामना हुआ. भीड़ ज्यादा होने की वजह से कुछ यात्री सीढ़ियों पर फिसल गए और दूसरों के नीचे कुचल गए.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com