नगरपालिका परिषद गौरेला से मुकेश दुबे, नगरपालिका परिषद पेण्ड्रा से राकेश जालान और नगर पंचायत मरवाही से मधु बाबा गुप्ता अध्यक्ष पद पर हुए विजयी

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 15 फरवरी 2025/ जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त मतगणना परिणाम के अनुसार नगरपालिका परिषद गौरेला से भाजपा प्रत्याशी मुकेश दुबे,

Feb 15, 2025 - 14:08
Feb 15, 2025 - 14:08
 0
नगरपालिका परिषद गौरेला से मुकेश दुबे, नगरपालिका परिषद पेण्ड्रा से राकेश जालान और नगर पंचायत मरवाही से मधु बाबा गुप्ता अध्यक्ष पद पर हुए विजयी
यह समाचार सुनें
0:00
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 15 फरवरी 2025/ जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त मतगणना परिणाम के अनुसार नगरपालिका परिषद गौरेला से भाजपा प्रत्याशी मुकेश दुबे, नगरपालिका परिषद पेण्ड्रा से निर्दलीय प्रत्याशी राकेश जालान (कालू) और नगर पंचायत मरवाही से कांग्रेस प्रत्याशी मधु बाबा गुप्ता अध्यक्ष पद पर विजयी हुए हैं। नगरपालिका परिषद गौरेला में अध्यक्ष पद के लिए 5 प्रत्याशी चुनाव में खड़े थे। इनमें मुकेश दुबे को 6740 वोट, शकीला बेगम जुलाहा को 2149, अशोक शर्मा को 1050, अमोस आनंद को 212 एवं टेकराम यादव को 128 वोट मिला है। नगरपालिका परिषद पेण्ड्रा में अध्यक्ष पद के लिए 4 प्रत्याशी चुनाव में खड़े थे। इनमें राकेश जालान को 3159 वोट, पंकज तिवारी को 2960, रितेश फरमानिया को 2855 एव डीवन लाल राठौर को 99 वोट मिला है। नगर पंचायत मरवाही में अध्यक्ष पद के लिए 11 प्रत्याशी चुनाव में खड़े थे। इनमें मधु बाबा गुप्ता को 2718 वोट, अनिता गुप्ता को 1622, प्रियदर्शिनी सिंह नहरेल को 735, उषा राय गोलू को 522, डाली चन्द्रा को 408, रंजना राय को 315, अंकिता अमित तिवारी को 216, मधु उपाध्याय को 169, मंजूलता राहित परस्ते को 119, बसंती देवी बघेल को 80 एवं पूजा सोधिया को 56 वोट मिले हैं।
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com