न्‍यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के बाद दो और बैंकों पर चला RBI का डंडा, ठोका मोटा जुर्माना

भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर कई प्रतिबंध लगाने के बाद शुक्रवार को भी दो बैंको पर बड़ी कार्रवाई की. नियामकीय मानकों क

Feb 15, 2025 - 01:07
Feb 15, 2025 - 01:07
 0
न्‍यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के बाद दो और बैंकों पर चला RBI का डंडा, ठोका मोटा जुर्माना
यह समाचार सुनें
0:00
भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर कई प्रतिबंध लगाने के बाद शुक्रवार को भी दो बैंको पर बड़ी कार्रवाई की. नियामकीय मानकों के उल्लंघन के चलते आरबीआई के रडार पर नैनीताल बैंक लिमिटेड और उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक आ गया. दोनों ही बैंकों पर केंद्रीय बैंक ने मोटी पेनाल्टी लगाई. इसके अलावा एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी श्रीराम फाइनेंस पर भी केवाईसी समेत अन्य दिशानिर्देशों के उल्लंघन के कारण दंड लगाया गया है. आरबीआई के मुताबिक, नैनीताल बैंक लिमिटेड पर 61.40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. यह दंड बैंक द्वारा ‘ऋण पर ब्याज दर’ (Interest Rate on Advances) और ‘बैंकों में ग्राहक सेवा’ (Customer Service in Banks) संबंधी दिशानिर्देशों का पालन न करने के वजह से लगाया गया है. आरबीआई ने उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक पर 6.70 लाख रुपये का दंड लगाया है. यह कार्रवाई ‘ऋण और अग्रिम—वैधानिक एवं अन्य प्रतिबंध’ (Loans and Advances – Statutory and Other Restrictions) संबंधी आरबीआई के निर्देशों के उल्लंघन के कारण की गई है. गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) पर भी भारतीय रिजर्व बैंक ने 5.80 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. कंपनी ने “क्रेडिट सूचना कंपनियों को डेटा रिपोर्टिंग के लिए निर्धारित प्रारूप” और “नो योर कस्टमर (KYC) नियमों” का उल्लंघन किया था. गुरुवार को आरबीआई ने गुरुवार को न्‍यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर कई प्रतिबंध लगा दिए. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मुंबई स्थित न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर जो प्रतिबंध लगाए हैं, उसके बाद बैंक अब कोई नया कर्ज नहीं दे सकेगा, न ही ग्राहक अपने जमा पैसे निकाल सकेंगे. यह कदम बैंक की वित्तीय स्थिति और सुपरवाइजरी चिंताओं को देखते हुए उठाया गया है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com