पीएम मोदी से मिले एलन मस्क, क्या भारत में शुरू होगी Starlink की सर्विस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं. वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने पूरे

Feb 13, 2025 - 23:07
Feb 13, 2025 - 23:07
 0
पीएम मोदी से मिले एलन मस्क, क्या भारत में शुरू होगी Starlink की सर्विस
यह समाचार सुनें
0:00
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं. वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने पूरे परिवार के साथ ब्लेयर हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की. मस्क ने पीएम मोदी के साथ कई मुद्दों पर बातचीत की.
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एलन मस्क ने भारत के सामने अपना स्टारलिंक प्लान भी पेश किया. जल्द ही मस्क की कंपनी स्टारलिंंक भारत में अपनी ब्रॉडबैंड सेवा शुरू कर सकती है. बता दें कि स्टारलिंक ने काफी पहले भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के लिए अप्लाई किया था, लेकिन सरकारी की तरफ से अभी तक मंजूरी नहीं दी गई है. The bilateral meeting between PM Narendra Modi and Tesla CEO Elon Musk is underway at Blair House in Washington, DC. स्टारलिंक क्या है? बता दें कि स्टारलिंक एक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस है. स्टारलिंक हजारों सैटेलाइट का एक ग्रुप है जो धरती के काफी करीब लगभग 550 किमी की दूरी पर है और इसकी परिक्रमा करते हैं और पूरे विश्व को कवर करते हैं. स्टारलिंक सैटेलाइट अन्य जियोस्टेशनरी सैटेलाइट की तुलना में कम ऑर्बिट में हैं, जिससे तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी देना काफी आसान हो जाता है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com