महाकुंभ जाने वाली ट्रेनें अब बनेंगी ‘मेट्रो’ जैसी, यात्रियों की सुविधाओं के लिए भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला

भारतीय रेलवे महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों को ‘मेट्रो’ जैसा बनाने का फैसला किया है. यह यात्रियों की बढ़ती भीड़ और उनकी सुविधाओं को ध्‍यान में रखते हुए किय

Feb 11, 2025 - 00:00
Feb 11, 2025 - 00:00
 0
महाकुंभ जाने वाली ट्रेनें अब बनेंगी ‘मेट्रो’ जैसी, यात्रियों की सुविधाओं के लिए भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला
यह समाचार सुनें
0:00
भारतीय रेलवे महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों को ‘मेट्रो’ जैसा बनाने का फैसला किया है. यह यात्रियों की बढ़ती भीड़ और उनकी सुविधाओं को ध्‍यान में रखते हुए किया जा रहा है. इस बदलाव के बाद ट्रेन स्‍टेशन पहुंचने पर सवारियां उतरेंगी और तुरंत वापस चली जाएंगी. गौरतलब है कि प्रयागराज के स्‍टेशनों पर लगातार भीड़ बढ़ती जा र‍ही है. नई व्‍यवस्‍था से स्‍टेशन जल्‍दी-जल्‍दी खाली हो सकेंगे.
रेलवे ने इंटरसिटी जैसी चलने वाली ट्रेनों के लिए यह बदलाव लागू किया है. इनमें वो ट्रेनें शामिल होंगी, जो सुबह चलकर दोपहर में प्रयागराज पहुंचेगी और तुरंत वापस होकर रात तक उसी स्‍टेशन में पहुंच जाएगी. इसके लिए दोनों ओर ट्रेन में इंजन लगाकर चलाया जाएगा, जिससे ट्रेनों में श‍ंटिंग और इंजन बदलने में समय की बचत होगी. औसतन इनमें 30 मिनट का समय लग जाता है. इस तरीके से ट्रेन मेट्रो की तरह चलेगी. स्‍टेशन पहुंचने पर सवारी उतरीं और चढ़ीं. इसके बाद ट्रेन चल देगी.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com