ब्रेकिंग : पिछड़ा वर्ग विरोधी विधायक दलेश्वर साहू....बहुसंख्यक सीट पर सामान्य को टिकट दिलाने की तैयारी में

राजनांदगांव (भास्कर दूत)। भूपेश सरकार में पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष रहे डोंगरगांव के कांग्रेस विधायक दलेश्वर साहू के रवैय्ये को लेकर पिछड़ा वर्

Feb 1, 2025 - 10:59
Feb 1, 2025 - 11:00
 0
ब्रेकिंग : पिछड़ा वर्ग विरोधी विधायक दलेश्वर साहू....बहुसंख्यक सीट पर सामान्य को टिकट दिलाने की तैयारी में
यह समाचार सुनें
0:00
राजनांदगांव (भास्कर दूत)। भूपेश सरकार में पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष रहे डोंगरगांव के कांग्रेस विधायक दलेश्वर साहू के रवैय्ये को लेकर पिछड़ा वर्ग के लोगों में खासी नाराजगी देखी जा रही है। स्वयं पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधि होकर अन्य वर्ग के लोगों को जिला पंचायत चुनाव में टिकट दिलाने में उनकी दिलचस्पी को देखते हुए लोगों में आक्रोश पनपने लगा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आसन्न चुनाव में जिला पंचायत राजनांदगांव का निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 अर्जुनी अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित है, जिसमें भाजपा द्वारा निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य रही इंदुमति साहू को पुन: प्रत्याशी घोषित किया गया है। इस क्षेत्र के लिए अभी कांग्रेस द्वारा किसी अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है, किंतु विधायक दलेश्वर साहू द्वारा एक अल्पसंख्यक वर्ग के नेता सुयश नाहटा की पत्नी को टिकट दिलाने के लिए पुरजोर प्रयास किए जाने की खबर है। इससे क्षेत्र लोगों में दलेश्वर के प्रति नाराजगी साफ देखी जा रही है। बताया जाता है कि श्री नाहटा के पिता उत्तमचंद नाहटा भी भाजपा में थे। सुयश नाहटा भी भाजपा छोडक़र कांग्रेस में आए हैं, जिन्हें पिछले जनपद चुनाव में दलेश्वर की पसंद पर चुनाव में प्रत्याशी बनाया गया और उन्हीं की पसंद पर नाहटा को जनपद उपाध्यक्ष बनाया गया था। उस दौरान डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परना में विधायक ने मंच को संबोधित करते हुए कहा था कि आप लोक बहुत साहू-साहू बोलते हो, इसलिए इस बार नाहटा को टिकट दिलवा रहा हूं। सूत्रों की मानें तो हाल ही में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस की जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई, जिसमें विधायक दलेश्वर साहू ने साफ तौर पर कहा कि मेरे चहेतों को पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। बताया जाता है कि इस क्षेत्र से चुनाव में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लडऩे के लिए कई महिलाएं प्रबल दावेदार हैं, किंतु विधायक को यह बात रास नहीं आ रही है और वे चाहते हैं कि प्रत्याशी उनकी मर्जी का हो, न कि मतदाताओं की पसंद का। क्षेत्र के लोगों की मांग है कि जब उनका जिला पंचायत क्षेत्र क्रं. पांच अर्जुनी पिछड़ा वर्ग, एससी, एसटी, बहुसख्यक है, इसलिए कांग्रेस को चाहिए कि वह भी बीजेपी की तरह ही बहुसंख्यक वर्ग की महिला को अपना प्रत्याशी बनाए। ज्ञात हो कि डोंगरगांव विधानसभा के अर्जुनी क्षेत्र में साहू समाज सहित पिछड़ा वर्ग की बड़ी आबादी है, उसके बावजूद जिस महिला का कांग्रेस के किसी भी कार्यक्रम में कोई भागेदारी नहीं होने के बाद भी विधायक द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग से टिकट दिलाने का प्रयास लोगों को रास नहीं आ रहा है। बहरहाल देखने वाली बात होगी कि कांग्रेस इस क्षेत्र से किसके नाम पर मुहर लगाती है?
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com