इस बार कितने रुपये का जारी होगा बजट.....किस पर सबसे ज्‍यादा फोकस

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी, 2025 को भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा बजट जारी करने वाली हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार 50 लाख करोड़ रुपये

Jan 31, 2025 - 00:12
Jan 31, 2025 - 00:12
 0
इस बार कितने रुपये का जारी होगा बजट.....किस पर सबसे ज्‍यादा फोकस
यह समाचार सुनें
0:00
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी, 2025 को भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा बजट जारी करने वाली हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार 50 लाख करोड़ रुपये से भी ज्‍यादा का बजट जारी होगा, जो पिछले साल से करीब 3 लाख करोड़ रुपये अधिक है. भारत को हमेशा आंख दिखाने वाले पड़ोसी पाकिस्‍तान का बजट इसके मुकाबले ऊंट के मुंह में जीरे की तरह है. पिछले साल पाकिस्‍तान में 5.65 लाख करोड़ रुपये का बजट जारी हुआ था. वित्‍तमंत्री सीतारमण इस बार लगातार 8वां बजट पेश करने जा रही हैं.
वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त सचिव तुहिन कांत पांडेय सहित प्रमुख अधिकारियों के साथ मिलकर 2025-26 के लिए 50 लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट तैयार किया है. इस बार के बजट में उन्हें कई चुनौतियों का समाधान करना होगा, जिसमें आर्थिक वृद्धि में कमी, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी और उपभोग मांग में कमी शामिल है. वित्त वर्ष 2024-25 में आर्थिक वृद्धि दर चार साल के निचले स्तर 6.4 प्रतिशत पर रहने का अनुमान है. यह 2019 में फैली कोविड महामारी के प्रकोप के बाद से सबसे कम वृद्धि दर है. किन सेक्‍टर्स पर टीम का फोकस वित्तमंत्री की टीम में वित्त एवं राजस्व सचिव पांडेय, आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ, व्यय सचिव मनोज गोविल, निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव अरुणिश चावला, वित्तीय सेवा सचिव एम नागराजू और मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन शामिल हैं. उनकी टीम के सामने सबसे कठिन काम राजकोषीय स्थिति को छोड़े बिना वृद्धि को बढ़ावा देना होगा. सरकार से यह भी अपेक्षा की जाती है कि वह विभिन्न चुनौतियों के बावजूद वित्तवर्ष 2025-26 में राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 4.5 प्रतिशत से नीचे लाने के राजकोषीय लक्ष्य पर कायम रहेगी. वित्‍त मंत्रालय में कितने विभाग वित्त मंत्रालय में छह विभाग हैं, राजस्व, आर्थिक मामले, व्यय, वित्तीय सेवाएं, दीपम और डीपीई. मंत्रालय में सबसे वरिष्ठ नौकरशाह को वित्त सचिव के रूप में नामित किया जाता है. वित्त और राजस्व सचिव पांडेय अक्टूबर, 2019 से बजट बनाने की प्रक्रिया से जुड़े हुए हैं, जब वह सचिव के रूप में दीपम में शामिल हुए थे. वह पिछले साल सितंबर में वित्त सचिव बने थे. आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ वित्त मंत्रालय में दूसरे सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं, जिन्होंने 2021 से अब तक चार बजट संभाले हैं. उनके विभाग के तहत आने वाला बजट प्रभाग बजट बनाने की पूरी प्रक्रिया को संचालित करता है. तीसरा आर्थिक सर्वे पेश करेंगे सीईए मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) वी अनंत नागेश्वरन आम बजट 2025-26 से एक दिन पहले अपनी तीसरी आर्थिक समीक्षा पेश करेंगे. नागेश्वरन को जनवरी, 2022 में सरकार ने सीईए बनाया गया था. उनकी ओर से जारी आर्थिक सर्वे में पूरे देश की अर्थव्‍यवस्‍था की तस्‍वीर दिखेगी. बजट से पहले सीईए इंडियन इकनॉमी के वास्‍तविक हालात को पेश करेंगे, इससे आम आदमी को भी बजट में की जाने वाली घोषणाओं और उसकी अहमियत को समझना आसान हो जाएगा.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com