CM भगवंत मान के दिल्‍ली आवास पर EC का छापा, कपूरथला रेजिडेंस पर पहुंची टीम, AAP के दावे से सनसनी

देश की राजधानी दिल्‍ली में चुनावी सरगर्मियां चरम पर हैं. राजनीतिक दलों के नेता अपने एजेंडे को वोटर्स तक पहुंचाने में जुटे हैं. वहीं, नेताओं के बीच जुब

Jan 30, 2025 - 08:22
Jan 30, 2025 - 08:22
 0
CM भगवंत मान के दिल्‍ली आवास पर EC का छापा, कपूरथला रेजिडेंस पर पहुंची टीम, AAP के दावे से सनसनी
यह समाचार सुनें
0:00
देश की राजधानी दिल्‍ली में चुनावी सरगर्मियां चरम पर हैं. राजनीतिक दलों के नेता अपने एजेंडे को वोटर्स तक पहुंचाने में जुटे हैं. वहीं, नेताओं के बीच जुबानी जंग भी चरम पर है. आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर लगातार जारी है. इस बीच, सत्‍तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) के दावे ने सनसनी फैला दी है. AAP ने दावा किया है कि चुनाव आयोग की टीम ने पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान के दिल्‍ली स्थित सरकारी आवास पर छापा मारा है. बता दें कि सीएम भगवंत मान इन दिनों पार्टी प्रत्‍याशियों के लिए दिल्‍ली में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, AAP की ओर से पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान को लेकर बड़ा दावा किया है. दावे के अनुसार, पंजाब CM भगवंत मान के दिल्ली स्थित सरकारी निवास पर EC की टीम ने रेड मारी है. AAP ने आगे दावा किया कि चुनाव आयोग की टीम सीएम मान के कपूरथला हाउस की तलाशी लेने पहुंची. बता दें कि भगवंत मान दिल्ली में लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वह आम आदमी पार्टी के प्रत्‍याशी के लिए वोट मांग रहे हैं. साथ ही पार्टी के एजेंडे को जनता तक पहुंचाने का भी प्रयास कर रहे हैं. गौरतलब है कि सीएम मान दिल्ली में कपूरथला हाउस में ही रुकते हैं. पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान के दिल्‍ली स्थित सरकारी आवास पर यूं ही छापा नहीं मारा गया. सूत्रों की मानें तो चुनाव आयोग को गंभीर शिकायत मिली थी. आयोग को सी विजन एप के जरिये शिकायत मिली थी, जिसके अनुसार वहां पर नकदी बांटा जा रहा था. शिकायत के आधार पर FST (Flying Squad Team) रेड डालने कपूरथला हाउस पहुंची. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि FST रिटर्निंग ऑफिसर के अंदर काम करती है. जानकारी के अनुसार, RO भी मौके पर पहुंचे हैं. सी-विजिल एप के जरिए कपूरथला हाउज से पैसे बांटने की शिकायत की गई थी. अधिकारियों को हर शिकायत पर 100 घंटे के अंदर कार्रवाई करनी होती है. उसी के तहत छापा मारा गया. चुनाव आयोग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि C-VIGIL App पर शिकायत के बाद FST की टीम स्टैंडर्ड प्रक्रिया के तहत कपूरथला हाउस पहुंची. चुनाव आयोग ने कोई रेड ऑर्डर नहीं दिया. अयोग नियमित मामले में दखल नहीं देता है. चुनाव के दौरान FST गठित की जाती है, ताकि त्‍वरित कार्रवाई की जा सके. C-VIGIL App चुनावी शिकायत के लिए इलेक्‍शन कमीशन की तरफ से हर चुनाव में बनाया जाता है.  
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com