बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाला हमलावर पकड़ाया

<img class="alignnone size-medium wp-image-29222" src="https://aajhijaago.com/wp-content/uploads/IMG-20250119-WA0012-225x300.jpg" alt="" width="225" h

Jan 18, 2025 - 22:24
Jan 18, 2025 - 22:24
 0
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाला हमलावर पकड़ाया
यह समाचार सुनें
0:00
मुंबई के बांद्रा इलाके में बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाला संदिग्ध दुर्ग रेलवे स्टेशन में आरपीएफ के हत्थे चढ़ा है। ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे से वह सफर कर रहा था। मुंबई पुलिस से इनपुट मिलने के बाद दुर्ग रेलवे स्टेशन में नाकेबंदी की गई और संदिग्ध पकड़ाया। दुर्ग आरपीएफ ने उसे ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से उतारकर हिरासत में लिया है। संदिग्ध का नाम आकाश उम्र 30 वर्ष बताया जा रहा है। दुर्ग आरपीएफ प्रभारी श्री एसके सिन्हा ने बताया कि मुंबई पुलिस से एक फोटो भेजा गया था और बताया गया था कि आकाश नाम का एक शख्स दुर्ग की ओर ट्रेन से निकला है। यह नहीं पता था कि किस ट्रेन में हैं। इसके बाद दुर्ग रेलवे स्टेशन पर मुंबई से आने वाली सभी ट्रेनों की सघन तलाशी ली गई। इस दौरान ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे से संदिग्ध को पहचान कर उतारा गया। फिलहाल वह दुर्ग आरपीएफ की कस्टडी में है। मुंबई पुलिस को सूचना देने के बाद मुंबई पुलिस दुर्ग पहुंच चुकी है और वहीं उससे पूछताछ की जा रही है । मुंबई में एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार देर रात उनके घर में घुसकर चाकू से हमला किया गया था। घटना मुंबई के खार स्थित गुरु शरण अपार्टमेंट के 12 वें फ्लोर पर बुधवार देर रात करीब 02.30 बजे हुई। इस हमले में एक्टर को गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चाकू लगा था। घायल सैफ को रात में ही मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल सैफ अली खान खतरे से बाहर है।
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com