जीएसटी नेटवर्क (GSTN) पोर्टल तकनीकी खामियों के चलते देशभर के कारोबारी जीएसटीआर-1 रिटर्न फाइल नहीं कर पा रहे हैं

जीएसटी नेटवर्क (GSTN) पोर्टल तकनीकी खामियों के चलते देशभर के कारोबारी जीएसटीआर-1 रिटर्न फाइल नहीं कर पा रहे हैं. GSTR-1 फाइलिंग की शनिवार है. जीएसटीएन

Jan 10, 2025 - 08:06
Jan 10, 2025 - 08:06
 0
जीएसटी नेटवर्क (GSTN) पोर्टल तकनीकी खामियों के चलते देशभर के कारोबारी जीएसटीआर-1 रिटर्न फाइल नहीं कर पा रहे हैं
यह समाचार सुनें
0:00
जीएसटी नेटवर्क (GSTN) पोर्टल तकनीकी खामियों के चलते देशभर के कारोबारी जीएसटीआर-1 रिटर्न फाइल नहीं कर पा रहे हैं. GSTR-1 फाइलिंग की शनिवार है. जीएसटीएन ने इस समस्या को देखते हुए केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) से तारीख बढ़ाने की अपील की है. जीएसटीआर-1 फाइलिंग में देरी का असर जीएसटीआर-2B जनरेशन पर पड़ सकता है. इससे खरीदारों के लिए इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) क्लेम करने में दिक्कत हो सकती है. ITC में देरी से कंपनियों के कैश फ्लो पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, क्योंकि उन्हें जीएसटी भुगतान नकद में करना पड़ सकता है. इस तकनीकी समस्या के कारण GSTR-1 रिटर्न फाइलिंग, ऐतिहासिक डेटा तक पहुंच, और आधिकारिक नोटिस का जवाब देने जैसी सेवाएं बाधित हुईं है.
GSTN ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी कि तकनीकी खामियों के कारण पोर्टल मेंटेनेंस पर है और इसे दोपहर 12 बजे तक चालू कर दिया जाएगा. हालांकि, बाद में करदाताओं को एक नया संदेश मिला, जिसमें कहा गया कि पोर्टल 3 बजे के बाद ही उपलब्ध होगा. GST Tech ने अपनी पोस्ट में लिखा, “GST पोर्टल वर्तमान में तकनीकी समस्याओं का सामना कर रहा है और मेंटेनेंस में है.”
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com