दिल्ली के स्कूलों में बम धमकी की गुत्थी सुलझ गई? पुलिस के हाथ आया 12वीं का लड़का, जो करता था खेल

देश की राजधानी दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी लागातर आती रहती है. इस धमकी ने दिल्ली पुलिस की नींद, चैन सब गायब कर रखी थी. पहले धमकी भरे कॉ

Jan 10, 2025 - 01:05
Jan 10, 2025 - 01:05
 0
दिल्ली के स्कूलों में बम धमकी की गुत्थी सुलझ गई? पुलिस के हाथ आया 12वीं का लड़का, जो करता था खेल
यह समाचार सुनें
0:00
देश की राजधानी दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी लागातर आती रहती है. इस धमकी ने दिल्ली पुलिस की नींद, चैन सब गायब कर रखी थी. पहले धमकी भरे कॉल आते थे और जब पुलिस जांच में जुटती थी तो पता चलता था कि ये धमकी भरे कॉल फर्जी हैं. अब इस मामले में दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. दिल्ली के कई स्कूलों में बम की झूठी ईमेल करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक लड़के को पकड़ा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के कई स्कूलों में बम की झूठी ईमेल करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक लड़के को पकड़ा है. दिल्ली पुलिस आज इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है. माना जा रहा है कि दिल्ली के तमाम स्कूलों में बम की धमकी भरे ईमेल्स भेजने का मामला सुलझ गया है. क्यों भेजा था मेल पता चल गया पुलिस ने इस मामले में जिसे पकड़ा है वह 12वीं का छात्र है. नाबालिक छात्र 6 बार मेल भेज चुका है. हर बार छात्र ने अपने स्कूल के अलावा कई और स्कूलों को मेल भेजा था. एक बार 23 स्कूलों को एक साथ मेल भेज दिया था. किसी को शक ना हो इसीलिए उसने दूसरे स्कूलों को भी मेल सीसी किया था. छात्र स्कूल में एग्जाम नहीं देना चाहता था इसलिए उसने ये मेल्स भेजे कई बार मिल चुका है धमकी गौरतलब है कि 8 दिसंबर 2024 को दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को धमकी मिली थी. रात करीब  धमकी भरा ईमेल आया था. इनमें डीपीएस आरके पुरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल भी शामिल थे. धमकी में दावा किया गया था कैंपस में बम लगाए गए हैं. मेल में कहा गया कि अगर बम फटे तो भारी नुकसान होगा. मेल भेजने वाले ने ब्लास्ट रोकने के एवज में 30 हजार डॉलर की मांग की थी.  दिसंबर को भी दिल्ली के 16 स्कूलों को फिर से बम से उड़ाने की धमकी का कॉल आया था.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com