ऑस्ट्रेलिया एक-दो नहीं, 3 बदलाव के लिए मजबूर... दिग्गज को करना पड़ सकता है बाहर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाना है. तीसरे टेस्ट में जीत के करीब पहुंचने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम चौथे मैच में एक-दो नही

Dec 22, 2024 - 07:56
Dec 22, 2024 - 07:56
 0
ऑस्ट्रेलिया एक-दो नहीं, 3 बदलाव के लिए मजबूर... दिग्गज को करना पड़ सकता है बाहर
यह समाचार सुनें
0:00
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाना है. तीसरे टेस्ट में जीत के करीब पहुंचने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम चौथे मैच में एक-दो नहीं, बल्कि तीन बदलाव के साथ उतर सकती है. चौथे टेस्ट के लिए मेजबान टीम का एक ओपनर और एक पेसर तो बदलना तय ही है, ऑलराउंडर की जगह भी डावांडोल है. आइए जानें कि ऐसी स्थिति क्यों बनी और भारत पर इसका क्या असर पड़ सकता है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जाएगा. तीन मैच के बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. ऐसे में चौथा टेस्ट निर्णायक हो गया है. यह मैच जीतने वाली टीम सीरीज में 2-1 की बढ़त बना लेगी. इसका यह मतलब भी होगा कि वह सीरीज नहीं हारेगी. शायद इसी महत्व को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया अपनी टीम में बड़े बदलाव करने जा रहा है. सैम कोंस्टास करेंगे डेब्यू  ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टेस्ट मैच के लिए जो बदलाव किए हैं, उससे यह तो तय है कि ओपनिंग में नाथन मैकस्वीनी की जगह सैम कोंस्टास की वापसी तय है. पेस बॉलर जोश हेजलवुड भी चोटिल होकर टीम से बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह स्कॉट बोलैंड या सीन एबॉट प्लेइंग इलेवन में आ सकते हैं. एक और नाम है जो इस बार प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकता है और वह है ब्यू वेबस्टर. चोट से परेशान हैं मिचेल मार्श ऑलराउंडर मिचेल मार्श भी अब तक ऑस्ट्रेलिया की कमजोर कड़ी साबित हुए हैं. वे ना तो अब तक ज्यादा रन बना पाए हैं और ना ही विकेट ले सके हैं. इतना ही नहीं उनकी चोट भी ऑस्ट्रेलिया की परेशानी का सबब बनी हुई है. मिचेल मार्श तीसरे टेस्ट मैच में चोट की वजह से भी ज्यादा बॉलिंग नहीं कर पाए थे. ऐसे में कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए अगर ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट में मिचेल मार्श की जगह ब्यू वेबस्टर को प्लेइंग इलेवन में जगह दे दे. मिचेल मार्श 45 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. वे टी20 फॉर्मेट में कप्तानी भी करते रहे हैं. ऐसे में ब्यू वेबस्टर के लिए उनकी जगह भरना आसान नहीं होगा, जिन्हें अभी डेब्यू करना है. 31 साल के वेबस्टर ने 93 फर्स्टक्लास मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 5297 रन बनाए हैं और 148 विकेट झटके हैं. चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.    
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com