वॉक इन इंटरव्यू 26 दिसम्बर को : विकासखण्ड स्त्रोत कार्यालय धमतरी में

जिले में समग्र शिक्षा अंतर्गत समावेशी शिक्षा के बेहतर क्रियान्वयन हेतु सेकेण्डरी स्तर कक्षा नवमीं से बारहवीं हेतु धमतरी और नगरी विकासखण्ड में रिक्त स्

Dec 20, 2024 - 10:08
Dec 20, 2024 - 10:08
 0
वॉक इन इंटरव्यू 26 दिसम्बर को : विकासखण्ड स्त्रोत कार्यालय धमतरी में
यह समाचार सुनें
0:00
जिले में समग्र शिक्षा अंतर्गत समावेशी शिक्षा के बेहतर क्रियान्वयन हेतु सेकेण्डरी स्तर कक्षा नवमीं से बारहवीं हेतु धमतरी और नगरी विकासखण्ड में रिक्त स्पेशल एजुकेटर के पदों की एक निश्चित मानदेय पर भर्ती किया जाना है। कलेक्टर एवं मिशन संचालक सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर स्वीकृत पद हेतु आगामी 26 दिसम्बर को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। यह साक्षात्कार रूद्री रोड स्थित विकासखण्ड स्त्रोत कार्यालय (बीआरसीसी) धमतरी में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए आवेदक को एक जनवरी 2025 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष और शैक्षणिक योग्यता स्नातकोत्तर के साथ बीएड विशेष शिक्षा में अथवा बीएड सामान्य के साथ दो साल का डिप्लोमा विशेष शिक्षा में होना अनिवार्य है। इसके साथ ही लर्निंग डिसेबलिटी, सेरेब्रल पाल्सी में बीएड/डीएड वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन पत्र में आवेदक का फोटो एवं संलग्न दस्तावेज स्व प्रमाणित होना आवश्यक है। स्वप्रमाणित न होने व दस्तावेज अपूर्ण होने पर आवेदन स्वमेव निरस्त हो जाएगा। आवेदक को आवेदन के साथ 10 रूपये के डाक टिकट के साथ स्वयं का स्थायी पता लिखा हुआ लिफाफा संलग्न करना अनिवार्य होगा। आवेदन पत्र का प्रारूप एवं विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाईट https://dhamtari.gov.in/ पर उपलब्ध है।
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com