चेन्‍नई की जन्‍मी 19 साल की कैटलिन बनी मिस इंडिया यूएसए 2024

चेन्नई में जन्मी भारतीय-अमेरिकी 19 साल की कैटलिन सैंड्रा नील(caitlin sandra neil) ने मिस इंडिया यूएसए 2024 का खिताब जीतकर सबको हैरान कर दिया. न्यू जर्

Dec 18, 2024 - 07:08
Dec 18, 2024 - 07:08
 0
चेन्‍नई की जन्‍मी 19 साल की कैटलिन बनी मिस इंडिया यूएसए 2024
यह समाचार सुनें
0:00
चेन्नई में जन्मी भारतीय-अमेरिकी 19 साल की कैटलिन सैंड्रा नील(caitlin sandra neil) ने मिस इंडिया यूएसए 2024 का खिताब जीतकर सबको हैरान कर दिया. न्यू जर्सी में आयोजित इस पेजेंट प्रतियोगिता में कैटलिन ने न केवल अपनी खूबसूरती और टैलेंट से सभी का दिल जीता, बल्कि महिला सशक्तिकरण और साक्षरता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को भी उजागर किया. कैटलिन फिलहाल यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, डेविस में सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही हैं और वे वेब डिज़ाइनर बनने का सपना देखती हैं. इसके साथ ही, मॉडलिंग और अभिनय में भी अपनी पहचान बनाना चाहती हैं. क्‍या कहना था कैटलिन का- कैटलिन ने अपनी इस सफलता पर कहा कि उनकी मेहनत, परिवार का समर्थन और समाज को कुछ वापस देने की चाहत ने उन्‍हें यहां तक पहुंचाया है. वे हमेशा से ही महिलाओं की शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए काम करती आई हैं. उनका मानना है कि महिलाओं को हर क्षेत्र में बराबरी का मौका मिलना चाहिए. बता दें कि इंडिया फेस्टिवल कमेटी (IFC) द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में इलिनोइस की संस्कृति शर्मा को मिसेज इंडिया यूएसए और वाशिंगटन की अर्शिता कथपालिया को मिस टीन इंडिया यूएसए का ताज पहनाया गया. इवेंट में मिस इंडिया यूएसए 2023 रिजुल मैनी और मिसेज इंडिया यूएसए 2023 स्नेहा नांबियार ने कैटलिन सैंड्रा नील और संस्कृति शर्मा को ताज पहनाकर उन्हें सम्मानित किया. इस प्रतियोगिता में इलिनोइस की निराली देसिया और न्यू जर्सी की मानिनी पटेल को क्रमश फर्स्‍ट और सेकेंड रनर-अप अनाउंस किया गया.इसके अलावा, मिस इंडिया यूएसए प्रतियोगिता में वर्जीनिया की सपना मिश्रा और कनेक्टिकट की चिन्मयी अयाचित को प्रथम और द्वितीय रनर-अप के रूप में सम्‍मानित किया गया.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com