Gold ETF पर लट्टू हुए निवेशक, चार गुना बढ़ा निवेश, जानिए क्या हैं इसके फायदे

गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) में निवेश में चार गुना बढ़ गया है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के डेटा के मुताबिक, नवंबर 2023 से नवंबर 2024 के

Dec 14, 2024 - 23:44
Dec 14, 2024 - 23:44
 0
Gold ETF पर लट्टू हुए निवेशक, चार गुना बढ़ा निवेश, जानिए क्या हैं इसके फायदे
यह समाचार सुनें
0:00
गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) में निवेश में चार गुना बढ़ गया है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के डेटा के मुताबिक, नवंबर 2023 से नवंबर 2024 के बीच निवेश गोल्ड ईटीएफ में निवेश करीब चार गुना हो गया है. नवंबर 2023 में गोल्ड ईटीएफ में 333.37 करोड़ निवेश हुआ था, जो नवंबर 2024 में बढ़कर 1,256 करोड़ हो गया. गोल्ड ईटीएफ को लेकर निवेशकों के उत्साह का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस साल अप्रैल को छोड़कर बाकी 10 महीनों के दौरान इसमें निवेश यानी इनफ्लो बढ़ा है. क्या होता है Gold ETF गोल्ड ईटीएफ यानी गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड, यह सोने में निवेश करने के लिए एक कमोडिटी-आधारित फंड है. दूसरे शब्दों में कहें तो गोल्ड ईटीएफ इलेक्ट्रिक माध्यम से सोना खरीदने जैसा है. Gold ETF में निवेश के फायदे गोल्ड ईटीएफ को शेयरों की तरह स्टॉक एक्सचेंज पर खरीदा-बेचा जा सकता है. गोल्ड ज्वेलरी या कॉइन खरीदने के बाद उसे सुरक्षित रखने का भी चैलेंज होता है लेकिन गोल्ड ईटीएफ में इसकी चिंता नहीं रहती है. फिजिकल सोना खरीदने के लिए आपको हजारों रुपये चाहिए, वहीं गोल्ड ईटीएफ में कम पैसों से निवेश किया जा सकता है. ऐसे घर बैठे कर सकते हैं Gold ETF में निवेश गोल्ड ईटीएफ की हर यूनिट सोने के एक ग्राम की वैल्यू जितनी होती है. गोल्ड ईटीएफ की यूनिट्स को आसानी से स्टॉक एक्सचेजों पर बेचा या खरीदा जा सकता है. यह उतना ही आसान है, जितना कंपनियों के शेयरों को खरीदना या बेचना. गोल्ड ETF में निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट खुलवाना पड़ता है. आप ब्रोकरेज फर्म के ऐप से जब चाहे गोल्ड ईटीएफ की यूनिट्स खरीद या बेच सकते हैं. Gold ETF स्कीमों में रिटर्न फिलहाल मार्केट में गोल्ड ईटीएफ की 17 स्कीमें हैं. इनका एक साल का औसत रिटर्न 29 फीसदी से ज्यादा रहा है. 3 साल में इनका औसत रिटर्न करीब सालाना 17 फीसदी और 5 साल में औसत रिटर्न सालाना 13.59 फीसदी रहा है.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com