दुनिया भर में WhatsApp, Facebook और Instagram हुआ डाउन, परेशान हुए यूजर्स

मेटा के मालिकाना हक वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स वाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के हजारों यूजर्स को बुधवार की शाम को आउटेज का सामना करना पड़ा. बताया

Dec 12, 2024 - 00:40
Dec 12, 2024 - 00:40
 0
दुनिया भर में WhatsApp, Facebook और Instagram हुआ डाउन, परेशान हुए यूजर्स
यह समाचार सुनें
0:00
मेटा के मालिकाना हक वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स वाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के हजारों यूजर्स को बुधवार की शाम को आउटेज का सामना करना पड़ा. बताया जाता है कि मेटा के सर्वर डाउन होने के चलते ऐसा हुआ. इस वजह से दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों ने अपनी परेशानी जाहिर की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम रात करीब 10:58 बजे डाउन हो गए, जिससे दुनियाभर के कई यूजर्स की सोशल मीडिया गतिविधियों में मुश्किलें आई. कई वाट्सऐप यूजर्स ने मैसेज भेजने और हासिल करने में दिक्कतों की शिकायत की. मैसेज, पोस्ट और अपडेट्स तक पहुंच या तो धीमी हो गई या पूरी तरह से बंद हो गई. Meta का ट्वीट मेटा ने ट्वीट किया, “हमें पता है कि तकनीकी समस्या के कारण कुछ यूजर्स को हमारी ऐप्स तक पहुंचने में परेशानी हो रही है. हम इसे जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं और किसी भी असुविधा के लिए माफी चाहते हैं.” Downdetector पर रिपोर्ट डाउनडिटेक्टर (Downdetector) नाम की एक वेबसाइट है जो बताती है कि कौन सी वेबसाइट या ऐप काम नहीं कर रहा है. आउटेज चेकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर को मेटा के स्वामित्व वाले इन प्लेटफॉर्म्स के लिए 1,30,000 से ज्यादा शिकायतें मिली हैं. यह पता चला है कि यूके और यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका के कुछ हिस्सों में यूजर्स को इन समस्याओं का सामना करना पड़ा. X पर मीम की बाढ़ मेटा प्लेटफॉर्म्स के डाउन होने को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मीम की बाढ़ सी आ गई. हजारों यूजर्स एक्स पर वाट्सऐप डाउन, इंस्टाग्राम डाउन और फेसबुक डाउन ट्रेंड कराने लगे.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com