आज छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक नई खलबली मची हुई यह मामला है छत्तीसगढ़ के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल के छोटे भाई योगेश अग्रवाल के बारे में जिन्होंने सीधे सीधे छत्तीसगढ़ सरकार को निशाना साधते हुए अपना एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, खाद्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का नाम लेते हुए वादा खिलाफी और धोखे जैसे शब्दों का प्रयोग करते हुए अपना एक वीडियो जारी किया जिसमे कहा गया है राज्य सरकार प्रदेश के राइस मिलरो को धोखा दे रही है । सरकार केवल राइस मिलरो को धान खरीदी से संबंधित जो निर्णय हुआ था बस वही पूरा कर रही है अन्यथा उनकी बाकी मांगे पूरी नहीं की जा रही और भी उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है देखे वीडियो
[video width="360" height="432" mp4="https://bhaskardoot.com/wp-content/uploads/2024/12/AQPIAVkJGG9BtYa_DBUQuQDq5oYzg6rnZLQF6ixhdtuhOrjtX8s8j8m84O0kHXdrhTPvsc4WM68zjrXvzRl6uTO7.mp4"][/video]