'मुख्‍यमंत्री बनने की बात नहीं कही', सिंहदेव ने खेला नया दांव, पूर्व सीएम भूपेश बघेल को यूं घेरा

अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा है कि मुख्‍यमंत्री बनने की बात नहीं कही है, अब इस पर काम करना है कि कांग्रेस को अगले 4 स

Dec 10, 2024 - 09:58
Dec 10, 2024 - 09:58
 0
'मुख्‍यमंत्री बनने की बात नहीं कही', सिंहदेव ने खेला नया दांव, पूर्व सीएम भूपेश बघेल को यूं घेरा
यह समाचार सुनें
0:00
अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा है कि मुख्‍यमंत्री बनने की बात नहीं कही है, अब इस पर काम करना है कि कांग्रेस को अगले 4 सालों में सत्‍ता में कैसे लाया जाए. उनके इस बड़े राजनीतिक बयान के कई अर्थ निकाले जा रहे हैं. दरअसल सिंहदेव अंबिकापुर में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए थे. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच इस बयान से खलबली मची हुई है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि पूरे राज्‍य में टीएस सिंहदेव अपने व्‍यवहार से पहचाने जाते हैं और उनका ऐसा बयान चौंकाने वाला है. टीएस सिंहदेव, छत्‍तीसगढ़ के वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता हैं और कांग्रेस सरकार में वे डिप्‍टी सीएम भी रहे हैं. चुनाव के पहले उनके प्रदेश के मुख्‍यमंत्री बनने की संभावनाएं भी थीं, लेकिन तत्‍कालीन सीएम भूपेश बघेल की रणनीति के कारण वे सीएम नहीं बन सके थे. राजनीति में भारी उथल-पुथल होने के बाद कांग्रेस आलाकमान ने भूपेश बघेल को ही सीएम बनाए रखा था. टीएस सिंहदेव कई बार खुद के मुख्‍यमंत्री बनने की इच्‍छा जता चुके थे. कई मंचों और अवसरों में उन्‍होंने कहा था कि यदि मुझे मौका मिलेगा तो मैं उसके लिए तैयार हूं. छत्‍तीसगढ़ से लेकर दिल्‍ली तक उन्‍होंने इसके लिए भारी मशक्‍कत की थी. कांग्रेस को सत्‍ता में लाने के लिए काम करना है टीएस सिंहदेव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि हमें कांग्रेस को सत्‍ता में लाने के लिए काम करना है. आने वाले 4 सालों का लक्ष्य कांग्रेस को सत्ता में लाना है. आप लोगों का जो साथ मिला आने वाले चार सालों में भी साथ जरूर मिले. उन्‍होंने भूपेश बघेल का नाम लिए बिना बड़ा निशाना साधा और कहा कि मुख्‍यमंत्री बनने की इच्‍छा नहीं है, कांग्रेस को सत्‍ता में लाने का लक्ष्‍य है. हम सब मिलकर उसके लिए काम करेंगे. उनके बयान की चर्चा दिल्‍ली तक हो रही है. राजनीति में सक्रिय लोगों का कहना है कि टीएस सिंहदेव ने भूपेश बघेल को जमकर घेरा है और वे सीएम नहीं बन पाने की टीस को भूल नहीं पा रहे हैं.
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com