हिन्दू समाज,मंदिर और महिलाओं पर आपत्ति जनक पोस्ट करने पर फूटा गुस्सा

*रैली निकालकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग* *कड़ी कार्रवाई नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी* खरोरा । सोशल मीडिया पर हिन्दू समाज,मंद

Dec 4, 2024 - 09:25
Dec 4, 2024 - 09:25
 0
हिन्दू समाज,मंदिर और महिलाओं पर आपत्ति जनक पोस्ट करने पर फूटा गुस्सा
यह समाचार सुनें
0:00
*रैली निकालकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग* *कड़ी कार्रवाई नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी* खरोरा । सोशल मीडिया पर हिन्दू समाज,मंदिर देवालय और हिन्दू महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में नगरवासियों में आक्रोश है। मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है। आरोपी के कृत्य से आक्रोशित नगरवासियों ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। मामले में सर्व हिंदू समाज खरोरा ने थाना प्रभारी खरोरा को आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। दरअसल सोशल मीडिया में हिंदू समाज के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने पर आवेदन के साथ आपत्तिजनक पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी संलग्न किया गया है। मामले में खरोरा कलीम खान के पुत्र का नाम सामने आया है। आरोपी ने अपने इंस्टाग्राम आईडी से हिंदू धर्म एवं मंदिर देवालय व हिंदू समाज की महिलाओं के खिलाफ बहुत ही आपत्ति जनक बातें लिखी है। आरोपी के द्वारा पूर्व में भी इस प्रकार से कृत्य किया गया है। वर्तमान के कृत्य से खरोरा एवं आसपास के हिंदू समाज बहुत आक्रोशित है। हिंदू समाज खरोरा ने इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। यदि आरोपी के खिलाफ उचित, कड़ी कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में सर्व हिंदू समाज द्वारा नगर बंद एवं चक्काजाम के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
Bhaskardoot Digital Desk www.bhaskardoot.com